राम मंदिर अयोध्या के नाम पर ई कॉमर्स वेबसाइट पर बेचा जा रहा नकली प्रसाद, सरकार ने अमेजन को भेजा नोटिस
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले व्यापार मंडल ने ई कॉमर्स वेबसाइट पर अयोध्या के नकली प्रसाद बेचने के मामले में वाणिज्य और उद्योग मंत्री को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज की थी. अब CAIT की शिकायत पर उपभोक्ता मामले सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं.
Ram Mandir Prasadam: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम पर मिठाई बेचने पर अमेजन को नोटिस जारी किया गया है. CCPA ने ई कॉमर्स वेबसाइट को मिसलीडिंग क्लेम के लिए नोटिस भेजा है. राम नाम पर फर्जीवाड़े को लेकर उपभोक्ता को गुमराह करने पर सरकार सख्त है. गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भ गृह में राम ललाकी मूर्ति को स्थापित किया जाएगा.इससे पहले कल से रामलला गर्भगृह के कपाट बंद हो जाएंगे. इससे पहले वॉट्सऐप पर भी राम मंदिर में एंट्री पास के नाम पर भी फर्जीवाड़ा हो रहा है.
Ram Mandir Prasadam: उपभोक्ता मामले के सचिव ने दिए जांच के आदेश, इस नाम से बेचा जा रहा है लड्डू
CAIT की शिकायत पर उपभोक्ता मामले सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं. इस लड्डू को बिहारी ब्रदर्स ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा है. लड्डू के पैकेज में लिखा है- 'रघुपति लड्डू प्रसादम.' गौरतलब है कि CAIT ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को दी अपनी शिकायत में कहा था कि अयोध्या धाम में श्री राम जी के मंदिर से फिलहाल कोई भी प्रसाद वितरित नहीं हो रहा है. ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह का प्रसाद बेचना धोखाधड़ी है.
प्राण प्रतिष्ठा के कारण हो सकता 50 हजार करोड़ रुपए का व्यापार, पूजा-पाठ से जुड़ी वस्तुओं की बड़ी मांग
CAIT ने इससे पहले कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से देश में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार के कैट के पूर्व आंकड़े से कहीं ज्यादा व्यापार होने जा रहा है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन ने देश में पूजा पाठ से संबंधित एक बड़े व्यापार के अवसर पैदा किए हैं. पूजा के लिए विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की बड़ी मांग देश भर में दिखाई दे रही है. जैसे-जैसे 22 जनवरी की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे श्री राम एवं पूजा पाठ से जुड़ी वस्तुओं की मांग देश भर में तेज़ी से बढ़ती जा रही है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. रामलला की प्रतिमा की आंखों पर पीला रंग का कपड़ा बंधा है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनायी गई है. यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है. मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को पिछली रात मंदिर में लाया गया था.
08:12 PM IST