Amarnath Yatra 2023: 1 जुलाई से शुरू होगी 62 दिनों की अमरनाथ यात्रा, इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें डीटेल्स
अमरनाथ की इस साल की यात्रा 62 दिनों की है जो अब तक की सबसे लंबी यात्रा है. इस यात्रा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
Image Source- ANI
Image Source- ANI
बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन के लिए आतुर भक्तों के लिए अच्छी खबर है. 1 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) शुरू होने जा रही है. इसके लिए अगले हफ्ते 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन (Amarnath Yatra 2023 Registration Date) शुरू हो जाएंगे. अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir) ने दी है. बता दें कि अमरनाथ की इस साल की यात्रा 62 दिनों की है जो अब तक की सबसे लंबी यात्रा है.
1 जुलाई से शुरू और 31 अगस्त को खत्म होगी यात्रा
सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए शेड्यूल (Amarnath Yatra 2023 Schedule) जारी कर दिया है, यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को इसका समापन होगा. ये यात्रा पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी. दुनिया भर के भक्तों के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा. यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए गूगल प्ले से श्री अमरनाथ जी यात्रा के ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है.
यात्रा में मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तारीखों और शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा है कि परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए सबसे प्राथमिक विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यात्रा में शामिल सेवादारों और यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. यात्रा शुरू होने से पहले ही दूरसंचार की सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा.
सभी जरूरी इंतजाम होंगे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
उपराज्यपाल ने बताया कि यात्रा से पहले सभी संबंधित विभाग मौके पर जरूरी सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करना शुरू कर चुके हैं. इस दौरान यहां पर आवास, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आदि किए जा रहे हैं. इस दौरान यात्रा को सुगम और सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी तरह की गंदगी के निस्तारण की पूरी व्यवस्था की जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 AM IST