Amarnath Yatra 2024: कौन जा सकता है कौन नहीं, रजिस्ट्रेशन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत..जान लें जरूरी बातें
अगर आप इस साल अमरनाथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़े डीटेल्स जान लेना चाहिए. 29 जून से यात्रा की शुरुआत होगी और 19 अगस्त तक चलेगी. यहां जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कौन है रजिस्ट्रेशन के लिए एलिजिबिल और क्या है प्रक्रिया.
Amarnath Yatra 2024 Guidelines: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 29 जून से यात्रा की शुरुआत होगी और 19 अगस्त तक चलेगी. हर साल अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लाखों लोग जाते हैं. अगर आप भी इस साल की यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़ी गाइडलाइंस जरूर जान लेनी चाहिए.
अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन कौन करा सकता है, कौन नहीं
अमरनाथ यात्रा के लिए जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 13 साल से कम उम्र के बच्चे और 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. वहीं गर्भवती महिलाएं भी ये रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकतीं. जो लोग अमरनाथ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, वो अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. यात्रा शुरू होने के बाद पवित्र गुफा से रोज सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी
अमरनाथ की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के पास हेल्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके बिना वो आवेदन नहीं कर पाएंगे. ये सर्टिफिकेट किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर और मेडिकल इंस्टीट्यूट से बनवाया जा सकता है. 8 अप्रैल के बाद बना हुआ हेल्थ सर्टिफिकेट ही मान्य होगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहां कराएं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रजिस्ट्रेशन के लिए जो लोग एलिजिबिल हैं, वो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://jksasb.nic.in/ की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं.उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए रखी गई है. अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए वेबसाइट पर मौजूद बैंक शाखाओं के माध्यम से इस फीस का भुगतान किया जा सकता है.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
वहीं ऑफलाइन पंजीकरण जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में होगा. जितने व्यक्ति साथ मिलकर अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे हैं उनको अपनी फोटो, यात्रा पंजीकरण की 250 रुपए प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सहित पते आदि की जानकारी साथ ले जानी होगी. ग्रुप मेंबर्स के हिसाब से पोस्टल चार्ज अलग-अलग तय किए गए हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण फीस व पोस्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के मुख्य अकाउंट अधिकारी के नाम भेजने होंगे.
09:56 AM IST