₹26,999 में खरीदें Xiaomi की ये दमदार TV; गूगल टीवी जैसे हैं ये Top 7 Features
Xiaomi Smart TV X Series: शाओमी ने इंडियन मार्केट में X Series के 4 नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं. जानिए टॉप 7 फीचर्स.
Xiaomi Smart TV X Series: Xiaomi ने इंडियन मार्केट में अपनी X Series स्मार्ट TV लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में 4 मॉडल्स 43, 50, 55 और 65 इंच शामिल है. ये Google TV, 200 से ज्यादा LIVE चैनल्स फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें 30W Dolby Audio Dual स्पीकर्स, प्रीमियम मेटल बैजल डिजाइन है. ये 1.5GB RAM, FHD Display से लैस है. आइए जानते हैं इन टीवी की खासियत, कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Xiaomi Smart TV X-series Specifications
नई Xiaomi Smart TV X-series को कंपनी ने Smart TV X Pro सीरीज के एक हफ्ते बाद लॉन्च किया है. जैसा कि हमने बताया इस टीवी को 4 मॉडल्स 43, 50, 55, और 65 इंच में लॉन्च किया गया है. डिस्प्ले में दिए गए बदलाव के अलावा इसकी सभी मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन वही है.
इसकी डिस्प्ले में 3840x2160 रेजोल्यूशन है, जो Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है. इस Xiaomi TV में "Vivid Picture Engine" है, जो कंट्रास्ट और ब्राइटनेस देने में हेल्फ करता है. ये quad-core चिपसेट से लैस है और Google TV OS पर रन करता है. ये 30W आउटपुट देता है, जो Dolby और DTS को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड Wi-Fi, टू USB-A पोर्ट्स, और 3 HDMI पोर्ट्स हैं.
Xiaomi Smart TV X series Sale & Price in India
- 43 Inch- ₹26,999
- 50 Inch- ₹32,999
- 55 inch- ₹37,499
- 65 inch- ₹58,999
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Xiaomi की इन स्मार्ट टीवी की सेल 4 अगस्त से शुरू हो रही है. खास बात ये है कि इसे आप बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
Top 7 Features of Xiaomi Smart TV X Series
IMDB Integration
इस फीचर के जरिए आप टीवी में ही Binge Watching कर सकते हैं. अपने disney Hotstar, Netflix और Prime को कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं इसमें आपको 25+ से ज्यादा OTT Apps मिल जाएगा. सिंगल क्लिर के साथ कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं.
Universal Search
इसके जरिए आप टाइप करके किसी भी कंटेंट को निकाल सकते हैं. चाहें फिर वो हिंदी, हिंग्ली, मल्याली कंटेंट ही क्यों न हो. वहीं इसमें आपको 25+ से ज्यादा OTT Apps मिल जाएगा. सिंगल क्लिर के साथ कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं.
LIVE Sports TV
इसमें आप Wrestling, Cricket, Football, Hockey, Tennisn और Badminton जैसे खेल कंटेंट की LIVE Streaming देख सकते हैं. आप Patchwall की होम स्क्रीन पर डायरेक्टली 90 से ज्यादा चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं. आपको इसमें LIVE Sports के अलावा, न्यूज, एटरटेनमेंट और कई अन्य भाषाओं का एक्सेस मिलेगा. ये इंटरनेट की मदद से चलेगा, जिसके लिए Set-Top Box की कोई जरूरत नहीं पड़ेगा.
User Centre
इसकी PatchWall से डायरेक्टली आप 77 से ज्यादा चैनल्स का एक्सेस ले सकते हैं. इसमें LIVE Sports, Live News का अलग-अलग भाषाओं में एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा इसमें Hungama, Epic On, Hoichoi और Sun NXT जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Kids Mode
Parental Lock को अनलॉक करके आप इस टीवी को Kids Mode में कन्वर्ट कर सकते हैं. ये Universal Search के साथ आता है, जिसमें उम्र से हिसाब से कंटेंट दिखाए जाते हैं.
Smart Recommendation
इस फीचर में आपको लेटेस्ट और ट्रेंड कंटेंट नजर आएंगे, जैसे कि इंडिया Top 10 Today, कनेक्शंस और सेलेब्रिटी वॉचलिस्ट. साथ ही इसमें अपनी भाषा के मुताबिक कंटेंट ढूंढ सकेंगे. इसमें फिल्म, ओरिजनल्स, टीवी शोज, फिटनेस, फूड और डॉक्यूमेंट्रीज जैसी Categories मिलती हैं.
Language Universe
इसमें 25 से ज्यादा OTT Apps में 16 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:56 PM IST