Wings लाया Meta स्मार्टवॉच, ₹1,500 से कम कीमत और फीचर्स एक दम धांसू, Fire-Boltt की Ninja वॉच को देगी कड़ी टक्कर
Wings Meta ने मात्र 1299 रुपये में स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है. वॉच में बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ हेल्थ ट्रेकर जैसे फीचर्स यूजर्स को मिल जाएंगे. चलिए जान लेते हैं और किन स्पेसिफिकेशन से लैस है ये स्मार्टवॉच.
Wings Meta Smartwatch Launched in India:आजकल स्मार्ट वॉच का जमाना है क्योंकि ये आपके स्ट्रेस लेवल, स्लीप और डेली वर्क आउट को मॉनिटर कर सकती हैं. ऐसे ही फीचर्स से लैस एक स्मार्टवॉच विंग्स मेटा ने लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत केवल 1299 रुपये है. अब यूजर्स कम दाम में बेहतर फीचर वाली इस वॉच को खरीद सकते है. इस वॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग, एक्टिविटी रिकॉर्डर, 1.85 डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. माना जा रहा है की ये स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus को कांटे की टक्कर दे सकती है.
Wings Meta Smartwatch फीचर्स
इस वॉच में 1.85 inch का डिस्प्ले दिया गया है वहीं ब्राइटनेस 550Nits मिलेगी. अगर आप वर्कआउट के शौकीन हैं तो इसके लिए वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जो आपकी हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करेंगे. हेल्थ ट्रैकर फीचर भी मौजूद है जो हार्ट रेट, कैलोरी, स्लीप आवर और स्टेर काउंट करने में मदद करेगा. स्मार्ट वॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है और जो कॉलिंग के साथ 3 दिन की होगी. Wings की Meta Smartwatch में एडवांस ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी दी गई है साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एडवांस सिंगल चिप दी गई है. इतना ही नहीं वॉच में डायल पैड, इन-बिल्ट स्पीकर, माइक्रोफोन, रेज टू वेक फंक्शन, डू नॉट डिस्टर्ब मोड, ई-कार्ड सपोर्ट, पासवर्ड लॉक, फाइंड वॉच फोन सपोर्ट, कैलक्यूलेटर, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स अवेलेबल हैं.
कितनी है कीमत ?
यूजर्स विंग्स मेटा स्मार्टवॉच को मात्र 1299 रुपये में Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. बता दें की स्पेशल लॉन्च ऑफर के चलते स्मार्टवॉच को इस कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Fire-Boltt की Ninja को देगी टक्कर
ऐसा माना जा रहा है कि, Wings की Meta - Fire-Boltt की Ninja को मार्केट में टक्कर दे सकती है. क्योंकि कीमत के हिसाब से मेटा काफी सस्ती है, जहां विंग्स को 1299 में खरीद सकते हैं वहीं निन्जा की कीमत 1499 रुपये है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:06 PM IST