Uber shuttle: सिर्फ एक क्लिक पर पिक-ड्रॉप की मिलती है सर्विस, कंपनी का दावा- पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा सुरक्षित
UBER द्वारा ऑफिस कर्मचारियों को खास कॉर्पोरेट शटल सर्विस दी जाती है. कंपनी ने बताया कि इस सर्विस में कोरोना को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा, आइए जानते हैं इसके बारे में.
uber shuttle
uber shuttle
Uber shuttle: भारत में कोरोना का कहर अब तक टला नहीं है. पूरे देश में वैक्सीन प्रोग्राम भी तेजी से चलाए जा रहे हैं. लेकिन इस दौर में भी कई कर्मचारी रोजाना ऑफिस जा रहे हैं. इसे देखते हुए ही UBER ने अपनी खास कॉर्पोरेट शटल सर्विस लॉन्च की थी. इसका लाभ कर्मचारी ऑफिस से घर अप डाउन करने के लिए उठा सकते हैं. साथ ही उबर का कहना है कि कंपनी की स्पेशल टैक्सी पूरी तरह से सैनिटाइज्ड और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित होगी. इस वाहन में 10 से 50 लोगों की कैपेसिटी होगी. कॉरपोरेट शटल एक कस्टमाइज्ड कम्यूट सर्विस है.
इन शहरों में मिलती है सर्विस
UBER द्वारा लॉन्च की गई इस कॉर्पोरेट शटल सर्विस को लाभ 7 शहरों में उठाया जा सकता है. यह राजधानी दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु में है. उबर द्वारा ये सर्विस भीड़भाड़, प्रदूषण कम करने और ऑफिस पार्किंग की जगह खाली करने में मदद करेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने कहा सुरक्षा सबसे पहले
Uber ने कहा कि सुरक्षा से कोई मजाक नहीं होगा, और उनकी पहली प्राथमिकता सेफ्टी होगी. इस सर्विस में सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा. इसमें गो ऑनलाइन चेकलिस्ट, सवारी और ड्राइवर दोनों के लिए अनिवार्य मास्क, ड्राइवरों के लिए प्री-ट्रिप मास्क वेरिफिकेशन सेल्फी और SOP अनिवार्य है. Uber For Business के प्रमुख अभिनव मित्तू ने कहा कि उबर में हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं. साथ ही बताया कि uber shuttle आधुनिक तकनीक के उपयोग से सीट को क्लीन, एयर कंडीशन और हाई क्वालिटी को मेंटेन करती है.
ऐसे बुक करें शटल
1. सबसे पहले uber को लेटेस्ट app version में अपडेट कर लें.
2. अपनी पिक और ड्रॉप लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद, आप गाड़ी सिलेक्ट करते समय shuttle का ऑप्शन सिलेक्ट कर लें. इसके बाद आप अपना पिक अप समय अपडेट करें.
3. ट्रिप से जुड़ी डिटेल्स देखने के लिए कुछ मिनट इंतजार करें.
4. बस के आने से कुछ देर पहले पिकअप स्पॉट पर पहुंचे. बस आपका सिर्फ 2 मिनट ही इंतजार करेगी . इसके बाद आपको आपकी ड्रॉप लोकेशन के करीब छोड़ दिया जाएगा.
06:07 PM IST