इस शहर में एक उबर ड्राइवर भी है Startup Founder, मेटा में काम करने वाली भारतीय लड़की की पोस्ट हुई वायरल
यहां बात हो रही है अमेरिका के सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) की. सैन फ्रैंसिस्को में मेटा में काम करने वाली एक भारतीय महिला का ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
यहां बात हो रही है अमेरिका के सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) की. सैन फ्रैंसिस्को में मेटा में काम करने वाली एक भारतीय महिला का ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. महिला ने रोज की तरह उबर राइड बुक की और उस दिन महिला को ऐसा उबर ड्राइवर मिला, जो एक स्टार्टअप फाउंडर भी था. उबर ड्राइवर (Uber Driver) ने अपनी कैब में ही अपने स्टार्टअप (Startup) को बड़ा बनाने में मदद के लिए लोगों से गुहार लगाई थी. इसके लिए कैब में एक पोस्टर लगा हुआ था.
कैब में लगे उस पोस्टर में Frederico Coutrim नाम के उबर ड्राइवर ने लिखा था कि वह अपने ऐप के लिए 1000 डाउनलोड का टारगेट हासिल करना चाहता है. अगर ऐसा हो जाता है तो वह निवेशकों से अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए पैसे मांग सकेगा. ये देखकर रेशम खन्ना नाम की उस भारतीय महिला ने उबर ड्राइवर से बातचीत की. बातचीत में पता चला कि जिस ऐप के लिए वह शख्स मदद मांग रहा है, वह रीयल टाइम में आपकी तरफ से लिखे जाने वाले मैसेज को ट्रांसलेट करता है.
रेशम खन्ना ने उस पोस्टर की फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'उबर ड्राइवर से साथ बात की, जो एक स्टार्टअप बना रहा है और फीडबैक ले रहा है. अगर कोई इस फील्ड में काम करता है तो कृपया इस शख्स की मदद करें.'
Chatting with our Uber driver who is building startup and looking for feedback. If anyone works in adjacent fields please hit him up pic.twitter.com/PS4NMSJSBY
— resham khanna ☻ (@Reshusaur) September 28, 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस पोस्ट ने तेजी से लोगों का ध्यान खींचा. उबर ड्राइवर की तरफ से रेशम को एक ईमेल आया और उनकी मदद के लिए उन्होंने धन्यवाद कहा. उबर ड्राइवर और स्टार्टअप फाउंडर ने लिखा- 'पिछले 24 घंटों में हमसे करीब 200 नए यूजर्स जुड़े हैं. आपकी मदद से मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली है.'
अमेरिका का सिलिकॉन वैली वैसे भी स्टार्टअप्स का हब. दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्टार्टअप सिलिकॉन वैली में ही हैं. सिलिकॉन वैली में स्टार्टअप शुरू करने वालों को दूसरे आंत्रप्रेन्योर्स की तरफ से काफी मदद भी मिल जाती है, जिसके चलते वहां बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो स्टार्टअप शुरू करने से पहले नहीं हिचकते. उबर ड्राइवर का स्टार्टअप शुरू करने का फैसला भी कुछ ऐसा ही है.
04:32 PM IST