Twitter Blue Tick Price: ट्विटर के नए बॉस Elon Musk का एलान, ब्लू टिक के लिए देने होंगे हर महीने 8 डॉलर
Twitter Blue Tick Price: ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने ब्लू टिक के लिए मंथली चार्ज की जानकारी ट्वीट कर दे दी है. एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) चुकाने होंगे.
(Representational Image: Reuters)
(Representational Image: Reuters)
Twitter Blue Tick Price: ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने ब्लू टिक के लिए मंथली चार्ज की जानकारी ट्वीट कर दे दी है. एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) चुकाने होंगे. हालांकि, मस्क ने यह भी कहा है कि हर देश में वहां की परचेजिंग पावर पैरिटी यारी खरीद क्षमता को देखते हुए इस चार्ज को एडजस्ट किया जाएगा. ट्विटर ट्विटर डील पूरी करने के बाद मस्क ब्लू टिक के लिए चार्ज को लेकर लगातार ट्वीट किए. पहले 20 डॉलर की चर्चा थी.
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है किसके पास नहीं, इसका मौजूदा तरीका सामंतवादी है. लोगों के हाथों में ताकत होनी चाहिए. अब ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये चुकाने होंगे.
बता दें, ब्लू टिक के चार्ज पर सबसे पहले यह खबर आई थी कि मस्क इसके लिए यूजर्स से 20 डॉलर हर महीने लिए जाएंगे. इसको लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया तरह-तरह के कमेंट आए. इस फैसले के बाद मस्क ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए सोमवार को बताया कि अब हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे. पहले ट्विटर पर ब्लू टिक फ्री था.
Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
Power to the people! Blue for $8/month.
कीमत का मिलेगा रिटर्न?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अगर कोई यूजर ब्लू टिक के 8 डॉलर दे रहा है, तो ब्लू टिक वालों को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्हें लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी. विज्ञापन भी पहले के मुकाबले आधे ही होंगे. एलन मस्क ने आगे लिखा कि पेवॉल के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स से मंथली भुगतान से ट्विटर को कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड के लिए एक रेवेन्यू भी मिलेगा. ब्लू टिक यह बताता है कि एक अकाउंट वेरिफाइड है, क्योंकि यह सरकार, समाचार, मनोरंजन, या किसी अन्य डेजिग्नेटेड कैटेगरी में शामिल है.
Elon Musk ने बीते हफ्ते पूरी की डील
ट्विटर को पिछले हफ्ते (28 अक्टूबर 2022) दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया. यह डील करीब 44 अरब डॉलर में पूरी हुई. डील पूरी होते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे समेत कुछ अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भी कंपनी से बाहर कर दिया गया.
एलन मस्क की 209 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. एलन इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (TESLA) के CEO भी है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिटनर्स इंडेक्स (forbes real time billionaires index) के मुताबिक एलन मस्क के पास 209.1 अरब डॉलर (1 नवंबर 2022) की नेटवर्थ है. वे टेस्ला समेत 6 कंपनियों के कोफाउंडर हैं, जिसमें SpaceX और Boring Company शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 AM IST