TRAI DND 3.0: फर्जी कॉल और SMS से मिलेगा छुटकारा! सरकार का ये ऐप है बड़े काम का
TRAI DND 3.0: इस ऐप की मदद से आप अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. जानें क्या है इसके इस्तेमाल का तरीका.
आए दिन फर्जी फोन कॉल और मैसेज से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इस वजह से कई लोगों की मेहनत की कमाई लुट जाती है. वक्त के साथ स्कैमर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं. नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे कॉल या मैसेज करते हैं, जो फर्जी न लगे. ऐसे में लोग फर्जी और सही मैसेज का पता नहीं लगा पाते और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं. इसे देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फ्रॉड कॉल और मैसेज के साथ-साथ साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए ट्राई डीएनडी 3.0 (TRAI DND 3.0) ऐप पेश किया है. जानें क्या है ये ऐप और कैसे काम करता है.
DND 3.0 में क्या होगा?
TRAI की ओर से पेश किया गया DND 3.0(Do Not Disturb) में यूजर्स को स्पैम कॉल और मैसेज को रिपोर्ट और ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी. इसमें एक स्पैम डिटेक्शन इंजन भी दिया गया है जो केवल SMS को रिपोर्ट करने में मदद करेगा. इसके अलावा, अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स का पता लगाने में तेजी लाने के लिए अपमानजनक संदेशों और कॉल के बारे में डाटा की क्राउडसोर्सिंग करेगा. हालांकि इस ऐप में कुछ तकनीकी खामियां थीं जिससे यूजर्स को परेशानी हुई. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, ट्राई ने अपने बग्स को ठीक करके लेटेस्ट DND 3.0 पेश किया है.
TRAI DND 3.0 यूज करने का तरीका
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर TRAI DND 3.0 ऐप डाउनलोड कर लें.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
- ऐप डाउनलोड के बाद ओटीपी के जरिए साइन करें
- साइन इन करने के बाद आपका नंबर DND में एड हो जाएगा, जिससे अनचाहे कॉल/मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे.
- अगर इसके बाद भी आपको अनचाहे कॉल/मैसेज प्राप्त होते हैं तो इस ऐप को यूज करते हुए आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
TRAIAPPS से करें इन ऐप्स का एक्सेस
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस ऐप को यूज करने के लिए आप UMANG App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, ट्राई ने अपने सभी ट्राई ऐप्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के मकसद से 'ट्राई ऐप्स' लॉन्च किया है. इस एक ऐप में ट्राई के सभी मोबाइल ऐप जैसे चैनल सेलेक्टर ऐप, CMS, डीएनडी 3.0, मायस्पीड, मायकॉल ऐप एक ही स्थान पर सूचीबद्ध हैं. 'TRAIAPPS' यूजर्स को सिंगल स्क्रीन से सभी ट्राई मोबाइल ऐप्स तक पहुंचने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है.
03:40 PM IST