Top-6 Charging Tricks: इस तरह करें अपने Smartphone को चीते की तरह चार्ज, नहीं होगी Battery गुल
Top-6 Charging tricks: इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी Charging Tricks बताएंगे, जिनसे फोन घंटो चलेगा और आपके मन में चल रहे तमाम सवालों के हल भी मिलेंगे.
Top-6 Charging tricks: Smartphones…जितना हमें ये smart बनाते हैं. उतनी ही टेंशन भी दे देते हैं. और इनमें…सबसे बड़ी टेंशन है घर से निकलने से पहले...फोन की बैटरी Charge करने की. अगर फोन 100% चार्ज हो भी गया तो अब कितना टाइम साथ देगा ये? अगर 50% भी है तो कितना समय चलेगा? ये सभी सवाल मन में रहते हैं. इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी Charging Tricks बताएंगे, जिनसे फोन घंटो चलेगा और आपके मन में चल रहे तमाम सवालों के हल भी मिलेंगे.
Smartphone को Fast Charge करने की Tips
1. Power off कर दें Device
अगर आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं और बैटरी चार्ज करनी है तो…डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें. इससे आपकी बैटरी जल्दी से चार्ज होगी. हालांकि ये इमरजेंसी फीचर है, क्योंकि फोन ऑफ होने से आपके जरूरी कॉल मिस हो सकते हैं.
2. Airplane Mode को कर दें Enable
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Airplane Mode भी एक अच्छा ऑप्शन है फोन को जल्दी चार्ज करने का. क्योंकि जब आप इस मोड के जरिए बैटरी चार्ज करेंगे, तो आपके फोन के बैक एंड में जो एक्टिविटीज रन कर रही होंगी, जैसे की इंटरनेट कनेक्टिविटी और बैकग्राउंड प्रोसेस....वो उस समय बंद रहेंगी. इससे फोन जल्दी चार्ज होगा.
3. Charging के समय न करें फोन को यूज
सबसे बड़ा खतरा रहता है फोन को इस्तेमाल करते-करते चार्ज करना. यूज करते-करते अगर आप फोन को चार्ज करेंगे, तो उससे चार्जिंग प्रोसेस Slow down हो जाएगी. इसलिए ऐसा करने से बचे. क्योंकि चार्जिंग के समय फोन यूज करने से पहले फोन फटने जैसे Accidents सामने आ चुके हैं. वजह - यूज करते वक्त Heating इश्यू होना.
4. हमेशा करें Wall Socket का यूज
फोन को हमेशा सॉकेट पर लगाकर ही चार्ज करें. laptop, Computer, या Car के USB Ports के जरिए चार्ज करने से बचें. क्योंकि Wall Socket ज्यादा पावर जनरेट करते हैं.
5. हटा दें Phone Case
कई फोन कवर ऐसे होते हैं, जिनकी वजह से हीटिंग का इश्यू आता है और चार्जिंग के वक्त टेंपरेचर हाई हो जाता है. देखिए फोन की बैटरी ज्यादातर Lithium-ion बैटरीज होती है, जो हीट होने की वजह से परफॉर्म नहीं कर पाती. ऐसे में Mobile Case हटाकर चार्ज करेंगे, तो फोन जल्द चार्ज होगा.
6. बैकग्राउंट से कर दें Apps और Browser क्लीयर
साथ ही ध्यान रहे जब आप फोन चार्जिंग पर लगा रहे हैं, तो Background में चल रहे Apps और Browsers को रिमूव कर दें. ये ऐप्स…. बैटरी ज्यादा खाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 PM IST