क्या आप भी फोन चार्जिंग पर लगाकर करते हैं इस्तेमाल? न दोहराएं ये गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
Is it Safe to use a phone while charging: अगर आपके दोस्त-रिश्तेदार भी फोन का इस्तेमाल चार्जिंग के समय करते हैं तो सतर्क कर दीजिए. इसके कई बड़े नुकसान है.
फोन हमारी लाइफ का वो अहम हिस्सा बन चुके हैं, जिसके बिना शायद ही एक पल गुजरता हो. लेकिन क्या आपको पता है फोन आपके जितना नजदीक है उतना ही हानिकारक भी है? जी हां खासकर की तब जब आपको चार्जिंग पर फोन लगाकर इस्तेमाल कर रहे हो. दरअसल इस समस्या के बारे में अधिकतर लोग ही जानते होंगे. बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग के बावजूद भी लोग चार्जिंग को लेकर परेशान रहते हैं. और यही वजह है कि वो चार्ज करते करते फोन इस्तेमाल करते हैं. बता दें, मोबाइल चार्जिंग की कुछ आदतें आपके फोन और बैटरी दोनों को खराब कर रहे हैं. कैसे? आइए जानते हैं.
1. फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करना
खतरा: फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करना सबसे आम गलती है. यह फोन की बैटरी को ओवरहीट कर सकता है और बैटरी की उम्र को कम कर सकता है.
सावधानी: जब भी आप फोन को चार्जिंग पर लगाएं, उसे इस्तेमाल करने से बचें. इससे बैटरी सुरक्षित रहती है और फोन की परफॉर्मेंस भी बनी रहती है.
2. नकली या सस्ते चार्जर का उपयोग करना
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
खतरा: सस्ते या नकली चार्जर का इस्तेमाल करना बैटरी के लिए हानिकारक हो सकता है. यह न केवल बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि फोन को भी खराब कर सकता है.
सावधानी: हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें, जो आपके फोन के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया हो.
3. चार्जिंग के दौरान फोन को बिस्तर पर रखना
खतरा: चार्जिंग के दौरान फोन को बिस्तर पर रखना आग लगने की वजह बन सकता है, क्योंकि बिस्तर का मटिरियल गर्मी को एब्सॉर्ब कर लेती है और फोन ओवरहीट हो सकता है.
सावधानी: फोन को चार्ज करते समय हमेशा ठंडी और इवेन जगह पर रखें, ताकि गर्मी आसानी से निकल सके.
4. फोन को पूरी रात चार्जिंग पर छोड़ देना
खतरा: फोन को पूरी रात चार्जिंग पर छोड़ देना बैटरी को ओवरचार्ज कर सकता है, जिससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है और फोन गर्म हो सकता है।
सावधानी: फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखने से बचें. बैटरी को 80-90% तक चार्ज करना बेहतर होता है, इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है.
5. चार्जिंग पोर्ट को साफ न रखना
खतरा: चार्जिंग पोर्ट में धूल या गंदगी जमा होने से चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है और फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
सावधानी: चार्जिंग पोर्ट को समय-समय पर साफ करें और ध्यान रखें कि उसमें कोई धूल या गंदगी न हो.
फोन की चार्जिंग के दौरान की जाने वाली ये गलतियां न केवल आपके फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती हैं बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरा साबित हो सकती हैं. इसलिए इन गलतियों से बचें और अपने फोन को सही तरीके से चार्ज करें.
07:20 PM IST