Apple लेकर आ रहा है अनोखा वायरलेस चार्जर, अब एक साथ चार्ज होंगे iPhone, AirPods और Apple Watch
Apple wireless charger: Apple एक ऐसे वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसमें आप एक साथ कई एप्पल डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं.
Apple लेकर आ रहा है एक धांसू चार्जर, जिसमें एक साथ चार्ज होंगे कई डिवाइस. (Source: Reuters)
Apple लेकर आ रहा है एक धांसू चार्जर, जिसमें एक साथ चार्ज होंगे कई डिवाइस. (Source: Reuters)
Apple wireless charger: Apple यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone निर्माता कंपनी Apple एक ऐसे चार्जर को बनाने पर काम कर रहा है, जो एक साथ कई सारे डिवाइस को पावर दे सकता है. जैसे कि एक साथ एक ही डिवाइस से iPhone, AirPods और Watch को चार्ज किया जा सकता है.
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, 'Power On' न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में मार्क गुरमन ने कंपनी की भविष्य की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी का खुलासा किया है.
कंपनी कर रही है इस टेक्नोलॉजी पर काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें कहा गया है कि Apple छोटी और लंबी दूरी के वायरलेस चार्जिंग डिवाइस पर काम कर रहा है. इसके अलावा यह भी कहा गया कि हम ऐसे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं, जहां Apple के सभी प्रमुख उपकरण एक दूसरे को चार्ज कर सकते हैं. कल्पना कीजिए एक iPad एक iPhone चार्ज कर रहा है और फिर वह iPhone AirPods चार्ज कर रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple छोटी और लंबी दूरी के वायरलेस चार्जिंग को बना रही है, जो इसके वर्तमान इंडक्शन चार्जिंग बेस्ड ऑफरिंग से भी एडवांस्ड होगी.
Apple बेचती है ये वायरलेस चार्जर
वर्तमान में iPhone मेकर कंपनी MagSafe Duo वायरलेस चार्जर बेचता है, जो एक ही समय में iPhone और Apple Watch/Airpods दोनों को चार्ज करता है.
Apple पहले ही लाने वाली थी वायरलेस चार्जिंग प्रोडक्ट
Apple ने सबसे पहले सितंबर 2017 में iPhone 8 और iPhoneX के साथ AirPower की घोषणा की थी. Apple ने तब कहा था कि कंपनी अपने चार्जिंग प्रोडक्ट्स को 2018 में किसी समय लॉन्च करेगी. हालांकि बाद में कंपनी ने 2019 में इस प्रोजक्ट को बंद कर दिया था.
एक बार फिर से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि टेक कंपनी Apple एक ऐसे भविष्य की कल्पना कर रहा है, जहां सभी एप्पल प्रोडक्ट्स एक दूसरे को चार्ज कर सकते हैं.
02:39 PM IST