AI की मदद से ऐसे बढ़ाएं अपने YouTube Channel पर Views, फॉलो करें ये ट्रिक्स- आसान है तरीका
अगर आप अपना YouTube Channel चलाते हैं और Views न आने के कारण परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब आप AI की मदद से आसानी से अपने चैनल पर Views बढ़ा सकते हैं.
AI की मदद से ऐसे बढ़ाएं अपने YouTube Channel पर Views, फॉलो करें ये ट्रिक्स- आसान है तरीका
AI की मदद से ऐसे बढ़ाएं अपने YouTube Channel पर Views, फॉलो करें ये ट्रिक्स- आसान है तरीका
आज के समय में काफी लोग अपना YouTube Channel चला रहे हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण चैनल पर Views नहीं आते और आपका चैनल ग्रो नहीं कर पाता है. चैनल ग्रो न करने के पीछे कई कारण हैं. जैसे- सही Keywords का पता न होना, ट्रेडिंग टॉपिक को लेकर वीडियो न बनाना और Thumbnail वीडियो के मुताबिक न बनाना.
AI की मदद से वायरल होगा वीडियो
YouTube चैनल पर ज्यादा views आने पर अगर आप यूट्यूब के टारगेट को पूरा कर लेते हैं तो हजार से लाख रुपये महीना कमा सकता हैं. कई लोग एक-दूसरे को देख कर चैनल भी बना लेते हैं लेकिन Views न आने के कारण उस पर काम करना बंद कर देते हैं. उन्हें ये पता नहीं होता कि अपने वीडियो के साथ कौन सा Hashtag डालना चाहिए और किस समय अपने वीडियो पोस्ट करने चाहिए. इन सारी समस्याओं का समाधान आपके लिए AI करेगा.
AI की मदद लेकर बनाए वीडियो
जैसे-जैसे दूनिया एडवांस हो रही है हमारा काम भी दिन पर दिन आसान होता जा रहा है. अब आपके लिए AI ट्रेंडिंग कंटेंट सजेस्ट करेगा. इसके साथ ही सही Hashtag के साथ-साथ आपके लिए कंटेट और वीडियो भी AI बनाकर देगा. इसके साथ ही AI की मदद से अच्छी फोटो भी चुन सकते हैं.
वीडियो बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
Creative Thumbnail
जब भी आप थंबनेल बनाए तो इस बात का ध्यान रखें कि वे बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव हो. लोग थंबनेल आकर्षक होने पर जरूर क्लिक करते हैं. थंबनेल में आपके वीडियो से जुड़े फोटो जरूर होने चाहिए.
Creative Title
थंबनेल पर टाइटल लिखने समय ऐसे शब्द लिखे जिसे पढ़ने वाला जरुर क्लिक करे.
thumbnail.ai
इसकी मदद से आपको Automatically Best Thumbnail मिलेगा.
Headlines.ai
इस वेबसाइट की मदद से आप best video का title लिख सकते हैं. बस description में लिखना होगा कि आपको कैसा वीडियो बनाना है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Rapidtags.ai
इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से tags ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने video से जुड़े एक tag लिखना होगा. उस हिसाब से AI आपको बहुत सारे Tags बनाकर दे देगा.
जैसे अगर आप लिखते हो AI तो आपका रिजल्ट ये होगा.
#artificial intelligence definition
#what is artificial intelligence with examples
#artificial intelligence app
#artificial intelligence course
#artificial intelligence website
#best definition of artificial intelligence
#what is artificial intelligence in simple words
#artificial intelligence pdf
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय
YouTube पर वीडियो अपलोड करने का बेस्ट समय शाम का है. इस वक्त ज्यादातर लोग अपने काम से फ्री होते हैं
इन बातों का रखें ध्यान
- हमेशा नए और ट्रेंडिंग टॉपिक चुनें
- वीडियो के अनुसार Keyword search करें.
- हमेशा यूनिक वीडियो बनाए
- Attractive Thumbnail बनाएं.
- वीडियो के मुताबिक सही tags लिखें.
- Title और description सही लिखें.
04:08 PM IST