Tips and Tricks: चोरी हो जाए मोबाइल तो ऐसे कर सकते हैं ट्रैक, बहुत आसान है तरीका लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता
अगर फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप खुद भी अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं? ट्रैक करने का तरीका बहुत आसान होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती.
आज के समय में मोबाइल फोन सभी की जरूरत बन गया है. घर बैठे-बैठे एक क्लिक में मोबाइल के जरिए बड़े-बड़े काम हो जाते हैं. इसके अलावा मोबाइल में आपके तमाम कॉन्टैक्ट नंबर्स, जरूरी मैसेजेज, फोटोज वगैरह भी होते हैं. ऐसे में अगर फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप खुद भी अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं? ट्रैक करने का तरीका बहुत आसान होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती. आइए आपको बताते हैं-
IMEI नंबर होता मददगार
फोन का IMEI नंबर इस मामले में मददगार होता है. ये नंबर 15 अंकों का होता है. इसकी फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी है. ये आपके फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है, जो बदला नहीं जा सकता. इस नंबर को आपको कहीं नोट करके रखना चाहिए. फोन के चोरी होने या खो जाने की स्थिति में ये नंबर मोबाइल को ट्रैक करने में मददगार होता है.
मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करें
अपने मोबाइल का IMEI Number पता करने के लिए आप *#06# को डायल करें. इसे डायल करते ही आपके सामने दो IMEI Number आ जाएंगे. इन नंबर्स को आप कहीं पर लिख लें क्योंकि मोबाइल चोरी होने की स्थिति में इन नंबर्स के जरिए ही आपके फोन को ढूंढा जाता है. इसके अलावा ये नंबर आपको मोबाइल फोन के डिब्बे में बार कोड के ऊपर और मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर लिखा मिल जाएगा.
ऐसे ट्रैक करें मोबाइल
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IMEI Number के जरिए फोन को ट्रैक करने के लिए आपको Find my Device (आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप) डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. ये ऐप किसी भी फोन को ट्रैक करने में मदद करता है. फोन को ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई नंबर, आपका फोन नंबर, लिंक्ड अकाउंट और इस तरह की अन्य जानकारियां देनी होंगी. इसके बाद आप इस ऐप की मदद से फोन को ट्रैक कर सकते हैं.
ये बात रखें ध्यान
स्मार्टफोन में आपकी कई तरह की जरूरी चीजें मौजूद होती हैं, इसलिए मोबाइल चोरी होने के बाद सबसे पहले पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करवानी चाहिए. रिपोर्ट दर्ज कराने से आप भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी से बच सकते हैं. इसके बाद आप अपने फोन को खुद ट्रैक करने की कोशिश कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST