फोन खो गया तो ढूंढ निकालेगा IMEI नंबर, नोट कर लें अपने डिवाइस पर लिखी ये डीटेल, ऐसे होती है ट्रैकिंग
फोन खोने के बाद जब आपको कुछ समझ न आए तो ऐसे में आपके फोन का एक यूनीक नंबर आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में एक स्पेशल IMEI नंबर होता है, जो हमारे फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकता है.
Representative Image (Source: Pixabay)
Representative Image (Source: Pixabay)
आज हम जिस टाइम में जी रहे हैं, उसमें स्मार्टफोन का खो जाना बड़ा डरावना खयाल है. हमारे स्मार्टफोन में ही हमारी आधी दुनिया बसी हुई है. ऐसे में प्रिकॉशन लेना जरूरी हो जाता है कि हम इसे सिक्योर रखें. क्या आपको पता है कि अगर आपका फोन खो भी जाता है तो भी आप इसे ट्रैक कर सकते हैं? फोन खोने के बाद जब आपको कुछ समझ न आए तो ऐसे में आपके फोन का एक यूनीक नंबर आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में एक स्पेशल IMEI नंबर होता है, जो हमारे फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकता है. IMEI ट्रैकर के जरिए आपका फोन ढूंढा जा सकता है. यह एक तरीके का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट जैसा होता है. IMEI ट्रैकर नेटवर्क प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों के काम आता है, वो इसके जरिए नेटवर्क पर एक मोबाइल फोन की अलग से पहचान करे और अपनी सर्विसेज इसतक पहुंचाने के लिए करती हैं. सिम कार्ड बदले जाने की स्थिति में भी IMEI नंबर के जरिए कोई फोन ढूंढा जा सकता है.
IMEI नंबर आपके स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में दर्ज होता है. आप इसे या तो डिवाइस के बैक पैनल पर या बैटरी के नीचे चेक कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि IMEI नंबर को कोई बदल नहीं सकता है. सिम या लोकेशन टर्न ऑफ किया जा सकता है, लेकिन IMEI नंबर को ऑफ नहीं किया जा सकता है. इसे आप ब्लॉक करा सकते हैं ताकि आपकी इन्फॉर्मेशन का गलत फायदा न उठाया जा सके.
IMEI नंबर के साथ खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे (How to Find a Lost or Stolen Phone Using IMEI Number)
स्टेप 1: अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको सबसे पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी होगी. रिपोर्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर रखें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेप 2: इसके बाद अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी करने को कहें. जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक करने की रिक्वेट डालेंगे तो आपको इसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा. जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक कराएंगे तो इससे आप अपना फोन तो ट्रैक नहीं कर पाएंगे, लेकिन इससे आपका फोन पूरी तरह से यूजलेस हो जाएगा, जिससे कि इसका कोई और गलत फायदा न उठा सके.
स्टेप 3: आपको इस लिंक पर जाकर अपना IMEI ब्लॉक कराने की रिक्वेस्ट डालनी होगी- ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp. इसके साथ ही आपको अपनी पुलिस रिपोर्ट, आईडी प्रूफ, परचेज इन्वॉइस और मांगे गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे.
स्टेप 4: जो नंबर आप डालेंगे, उसपर आपको OTP मिलेगा. यह वही नंबर होना चाहिए, जो फोन खोने से पहले एक्टिव था.
स्टेप 5: इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी. अगर आपको फिर कभी IMEI नंबर को अनब्लॉक कराने की जरूरत पड़ी तो आप इस आईडी से स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ब्लॉक करने के रिक्वेस्ट करने से क्या होगा? फोन ट्रैक कैसे होगा?
जब आप मोबाइल फोन के खोने की शिकायत दर्ज कराते हैं तो नेटवर्क ऑपरेट आपके डिवाइस का IMEI नंबर को सेंट्रल डेटाबेस के साथ ब्लैकलिस्ट करके शेयर करता है. इससे दूसरे ऑपरेटर्स इस नंबर को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे कि उस फोन में दूसरा सिम लगाए जाने की स्थिति में ये काम न करे. बेसिकली आप अपने फोन को लेकर नेटवर्क प्रोवाइडर्स को अलर्ट कर सकते हैं, इससे जब वो नेटवर्क पर इस नंबर को डिटेक्ट करते हैं तो आपके फोन का पता चल जाता है.
07:31 PM IST