Yatri ऐप में मिलेंगे वर्ल्ड क्लास फीचर्स, सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगी पहले से बेहतर सुरक्षा
Central Railways ने अब Yatri App में कुछ शानदार बदलाव के साथ अपडेट किया है. नए अपडेट में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है. ऐप में सुरक्षा को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने का भी फीचर जोड़ा गया है.
Yatri ऐप में मिलेंगे वर्ल्ड क्लास फीचर्स, सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा (yatri railways)
Yatri ऐप में मिलेंगे वर्ल्ड क्लास फीचर्स, सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा (yatri railways)
Yatri Mobile App Features: भारतीय रेल के मध्य रेलवे ने 13 जुलाई, 2022 को ट्रेनों की जीपीएस लाइव लोकेशन का पता लगाने के लिए एक फीचर लॉन्च किया था, जिससे उपनगरीय यात्रियों को बेहतर तरीके से अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिली. मध्य रेलवे के यात्री मोबाइल ऐप के जरिए लाइव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर से यूजर्स मैप पर ट्रेन के लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं. ये ऐप मध्य रेलवे के सभी उपनगरीय रेक पर जीपीएस उपकरणों को लगाने और लोकल ट्रेनों की रियल-टाइम लोकेशन जानने के लिए डिजाइन किए गए एल्गोरिदम के कारण चलती ट्रेन के लाइव लोकेशन को देखने की सुविधा प्रदान करता है.
ऐप में यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान
मध्य रेलवे ने अब यात्री ऐप में कुछ शानदार बदलाव के साथ अपडेट किया है. नए अपडेट में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है. ऐप में सुरक्षा को बढ़ाया गया है. इसके साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने का भी फीचर जोड़ा गया है. यूजर्स ऐप में जाकर किसी भी व्यक्ति को लाइव लोकेशन का लिंक भेज सकेंगे, जिस पर क्लिक करने के बाद उन्हें अपने परिजन या दोस्तों के ट्रेन की लाइव लोकेशन मालूम चल जाएगी.
यात्रा की प्लानिंग करने में मिलेगी मदद
अपडेट के बाद यात्री ऐप अब किसी भी व्यक्ति की पसंदीदा ट्रेन की तत्काल लोकेशन स्ट्रीमिंग भी प्रदान करता है. लाइव लोकेशन का स्टेटस भी मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत अपडेट हो जाता है. ये अब यूजर्स को अन्य क्षेत्रों में भी आसपास के स्टेशनों का पता लगाने के लिए एक फुल स्क्रीन मैप प्रदान करता है. सर्च ए टू बी फीचर अब यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग पहले से बनाने के लिए 'पिछली' और 'अगली' ट्रेनों को खोजने की भी सुविधा प्रदान करता है.
TRENDING NOW
ये अपडेट Google Playstore पर समीक्षाओं के आधार पर और बेहतर करने के सुझावों के साथ प्रदान किए गए हैं. ये सुविधा मेन लाइन, हार्बर लाइन, ट्रांसहार्बर लाइन और बेलापुर/नेरुल-खारकोपर लाइन के लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध है. मध्य रेल का आधिकारिक मुंबई लोकल ऐप, एंड्रॉइड और आईओएस पर 'यात्री ऐप' प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
04:41 PM IST