Google Chrome इन कंप्यूटर पर हो जाएगा चलना बंद! जानिए क्यों और कौन से हैं वो कंप्यूटर
नए रिलीज के साथ कंपनी पुराने Chrome के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर देगी.
Google Chrome Update
Google Chrome Update
Google Chrome Update: Google Chrome पर ज्यादातर लोग रोज काम करते है. लैपटॉप हो या मोबाइल सबपे Google Chrome आसानी से चल जाता है. लेकिन Google इस साल Chrome 110 को लॉन्च करने वाला है. Google Support Page के अनुसार, इस नए वर्जन को 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है. इस नए रिलीज के साथ कंपनी पुराने Chrome के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर देगी. कई कंप्यूटर पर आप नहीं कर पाएंगे गूगल क्रोम का इस्तेमाल. आइए जानते है इस बारे में पूरी डीटेल्स.
हो जाएगा इन कंप्यूटर पर क्रोम बंद
Google Chrome का वर्जन Chrome 109 अभी चलन में है. Chrome 109 का फाइल वर्जन है जो माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने दो वर्जन को सपोर्ट करता है. वो दो वर्जन है Windows 7 और Windows 8.1. लेकिन अब Google पुराने Chrome वर्जन के लिए सपोर्ट 15 जनवरी 2023 को खत्म करने वाला है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि Chrome 109 लास्ट वर्जन है जो Windows 7, Windows 8 या Windows 8.1 को सपोर्ट करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स गूगल क्रोम का पुराना वर्जन Windows 7 या फिर Windows 8.1 पर यूज कर सकेंगे. लेकिन, उनको कोई लेटेस्ट अपडेट या सिक्योरिटी फिक्स नहीं मिलेगा.
गूगल क्रोम का आएगा नया वर्जन Chrome 110
गूगल क्रोम का नया वर्जन Chrome 110, क्रोम का पहला वर्जन होगा जिसको Windows 10 या उससे बाद के वर्जन की जरुरत होगी. Chrome 110 सिर्फ उन्ही पर काम करेगा. टेक जायंट Google के अनुसार, यूजर्स को क्रोम का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने सिस्टम यानी की कंप्यूटर पर Windows 10 या Windows 11 पर अपडेट करना होगा. अपडेट के बाद ही यूजर्स को फ्यूचर में सिक्योरिटी फीचर और आने वाले अपडेट की जानकारी मिलेगी. Chrome 110 पहले जुलाई 2021 में ही लॉन्च होने वाला था लेकिन कोविड की वजह से इसका लॉन्च पोस्टपोन हो गया था. लेकिन अब क्रोम 110 लॉन्च के लिए तैयार है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:49 PM IST