Threads लाया जबरदस्त फीचर, अब यूजर्स Poll क्रिएट के साथ GIF को कर सकेंगे सर्च
Threads ने अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर को रोलआउट कर दिया है. अब यूजर्स प्लैटफार्म पर पोल्स क्रिएट कर सकते हैं.
Threads New Feature: थ्रेड्स लॉन्च होने के बाद से अपने यूजर्स को नए एक्सपीरियंस दिलाने और प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ खास लाता रहता है. अब Instagram Threads अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को Polls और GIFs की सुविधा भी दे रहा है. अब यूजर GIF सर्च करने के लिए एक नया GIF आइकन सिलेक्ट कर सकते हैं और साथ ही पोल भी क्रिएट कर सकते हैं. चलिए डीटेल में जानते है कैसे काम करेंगे ये दोनो फीचर.
Mark Zuckerberg ने दी जानकारी
Threads आए दिन यूजर के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है और अब Meta अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को Polls बनाने और GIFs सर्च करने की अनुमति देगा. इसकी जानकारी Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपने ऑफिशियल थ्रेड्स अकाउंट से पोस्ट करके दी.
ऐसे काम करता है पोल फीचर
मार्क ज़ुकेरबर्ग ने पोल क्रिएट कर Threads पर पोस्ट किया है, पोल में तीन ऑप्शन के साथ टाइमर है, जो गिनता है कि यूजर्स को पोल के लिए कितनी देर तक वोट करना है, इससे आप जान पाएंगे कि पोल कितने देर में खत्म होने वाला है. साथ ही बता दें कि अगर आप पोल का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको पोल पर वोट करना पड़ेगा, खास बात ये है कि थ्रेड्स पर पोल क्रिएट करते समय यूजर चार ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GIF फीचर का काम
थ्रेड्स में GIFs फीचर को रोल आउट कर दिया है जिसमें यूजर Giphy से GIF सर्च करने के लिए एक नया GIF आइकन सेलेक्ट कर सकते हैं. बता दें कि पिकर उन GIF को दिखाएगा, जो ट्रेंडिंग हैं या आप किसी स्पेसिफिक GIF को ट्रैक करने के लिए सर्च बार का यूज कर सकते हैं.
01:18 PM IST