Threads पर अब सर्च कर सकेंगे इन देशों के Keywords, Meta ने शुरू किया 'कीवर्ड सर्च' फीचर
Threads Keywords Search Feature: थ्रेड्स यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर बाकी देशों के भी कीवर्ड्स को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट किया है.
Threads Keywords Search Feature: Threads App, इसके बारे में अब तक सभी लोग जान चुके हैं. ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) का राइवल ऐप है. एक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे लॉन्च किया था. इस पर आए दिन नए अपडेट्स दिख रहे हैं. अब कंपनी ने थ्रेड्स में मोबाइल और वेब दोनों पर भारत सहित ज्यादा देशों में "कीवर्ड सर्च" फीचर की शुरुआत की है, जिसकी टेस्टिंग कंपनी ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की थी.
इन देशों में शुरू हुआ नया फीचर
भारत के साथ-साथ कंपनी ने इस फीचर को अर्जेंटीना, मैक्सिको, यूके और यूएस में भी लॉन्च किया है. मेटा ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "आज, हम इंग्लिश और स्पेनिश में कीवर्ड सर्च शुरू करेंगे, उन देशों में जहां ज्यादातर लोग मोबाइल और वेब दोनों पर अर्जेंटीना, भारत, मैक्सिको, यूके और यूएस जैसी भाषाओं में पोस्ट करते हैं."
इन भाषाओं में भी मिलेगा ऑप्शन
मेटा ने यह भी कहा कि वह इस फीचर को जल्द से जल्द अन्य भाषाओं और देशों में लाने पर काम कर रहा है. मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी थ्रेड्स पोस्ट में डेवलपमेंट को साझा किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने कहा, "आज अधिकांश इंग्लिश और स्पेनिश भाषी देशों में शुरू हो रहा है. जल्द ही और भी बहुत कुछ आने वाला है. " हालांकि, जुलाई की शुरुआत में एंड्रॉइड डिवाइस पर ग्लोबल स्तर पर लगभग 50,000 डेली एक्टिव यूजर्स के शिखर पर पहुंचने के बाद थ्रेड्स में लगातार गिरावट आ रही है और अब यह लगभग 10 मिलियन है.
बड़ी तेजी के साथ डाउनलोड हुआ था ऐप
डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सिमिलरवेब के अनुसार, यह संख्या ट्विटर की यूजर्स संख्या के दसवें हिस्से से भी कम है. जुकरबर्ग के अनुसार, 5 जुलाई को लॉन्च होने के सात घंटों के भीतर 10 मिलियन से अधिक लोग सोशल मीडिया ऐप से जुड़ गए.
मार्केट इंटेलिजेंस डेटा प्रोवाइडर सेंसर टॉवर के अनुसार, थ्रेड्स एक दशक में अपने पहले दिन सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला नॉन-गेम ऐप बन गया और 100 मिलियन यूजर्स को पार कर गया.
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि थ्रेड्स पर यूजर्स ऐप पर प्रति दिन केवल 2.4 मिनट बिताते हैं, जो जुलाई की शुरुआत में अपने चरम से 80 प्रतिशत कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:09 PM IST