आधी कीमत में घर लाए फोल्डेबल स्मार्टफोन; Tecno Phantom V Fold की फर्स्ट सेल आज, सैमसंग के फोन से है मुकाबला!
Tecno Phantom V Fold first sale: आज इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल है, जिसे ग्राहक बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां जानिए इस फोल्ड फोन की खासियत.
Tecno Phantom V Fold first sale: Tecno ने देश में अपना नया और पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले ग्लोबली और भारत में 11 अप्रैल को पेश किया गया. इसका सीधा मुकाबले सैमसंग के फोल्डेबल फोन (Samsung Galaxy Fold 4) के साथ होता है. क्योंकि टेक्नो आधी कीमत में यूजर्स को फोल्डेबल फोन का एक्सपीरियंस दे रही है. आज इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल है, जिसे ग्राहक बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोल्ड फोन की खासियत.
सैमसंग के मुकाबले आधी कीमत में मिल रहा है फोल्ड
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर टेक्नो के फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) को 77,777 रुपए में लिस्टेड किया गया है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 4 की कीमत 1,54,999 रुपए है. सैमसंग से फोल्ड की कीमत के आगे टेक्नो के फोल्ड की कीमत आधी है. टेक्नो के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, तो इसमें फुल साइड का फोल्ड डिस्प्ले दिया गया. साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
Tecno Phantom V Fold की डिस्प्ले और कलर
इसमें 7.85 इंच की 2K+ LTPO डिस्प्ले दी गई है. यह एक डुअल LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स लिस्टेड है. सेकेंडरी डिस्प्ले 6.42 इंच का है. इसे दो कलर ऑप्शंस Black और White में पेश किया गया है. यह फोन रिन्यूवेबल फाइबर मैटेरियल से बना है, जिसमें प्लास्टिक वेस्ट का भी इस्तेमाल किया है.
Tecno Phantom V Fold का प्रोसेसर और रैम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
टेक्नो के इस हैंडसेट में फ्लैगशिप 4nm MediaTek Dimensity 9000+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसको 1.08 मिलियन Antutu स्कोर दिया है. अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 की स्टोरेज दी है.
Tecno Phantom V Fold का कैमरा सेटअप
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें बड़े साइड का सेंसर इस्तेमाल किया है. इसमें 50MP का टेलीफोटो कैमरा है. 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो अंडर वाली डिस्प्ले पर मौजूद है. बाहरी डिस्प्ले पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Tecno Phantom V Fold की बैटरी
TECNO से इस Foldable फोन में 5000 mAh बैटरी मिलती है, जो 45W चार्जर के साथ आती है. ये HiOS पर बेस्ड Android 13 पर काम करता है. इसमें यूजर्स स्प्लिट स्क्रीन, Parallel Window, Smart touch, Multiple windows जैसे सुविधाओं के साथ मल्टीकास्ट कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 PM IST