50MP कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर के साथ ली Tecno Camon 30 सीरीज ने एंट्री, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
Tecno Camon 30 Series Smartphone Price, Features:टेक्नो कैमन 30 और CAMON 30 प्रीमियर 5G स्मार्टफोन को भारत समेत पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है. जानिए कीमत और फीचर्स समेत हर एक डीटेल.
Tecno Camon 30 Series Smartphone Price, Features: साल 2024 की शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किए गए टेक्नो कैमन 30 और CAMON 30 प्रीमियर 5G स्मार्टफोन को भारत समेत पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा जैसे दमदार फीचर्स हैं.स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए 23 मई, 2024 से आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. अमेजन में आपको कई डिस्काउंट भी मिलेंगे, जिसके बाद 20 हजार रुपए से कम कीमत में ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
Tecno Camon 30 Series Smartphone Price, Features: 12GB RAM, 512 GB वेरिएंट के फीचर
Tecno Camon 30 5G का प्रीमियर वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज में दिया गया है. इसमें 6.77 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है. इसका 1,264×2,7800 पिक्सल रेजलूशन है. फोन की खास बात है कि इसमें 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं. 50 मेगापिक्सल का मेन, 50 MP का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. साथ ही इसमें Android 14 ओपरेटिंग सिस्टम है. साथ ही इसकी 5000 mAh की बैटरी है.
Tecno Camon 30 Series Smartphone Price, Features: बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स
Tecno Camon 30 5G के बेस वेरिएंट की बात करें तो Tecno Camon 30 5G में 6.78 इंच का LTPS AMOLED FHD+ डिस्प्ले है. इसका 1080 x 2436 पिक्सल रेजलूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें 8 जीबी RAM और 256 जीबी, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट दिए गए हैं. स्मार्टफोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है. कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का AF सेल्फी कैमरा दिया है.स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 50MP का मेन कैमरा, 100 MP अल्ट्रा मोड और 2MP डेप्थ सेंसर है. इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है. ये 70W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Tecno Camon 30 Series Smartphone Price, Features: जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर एक डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Tecno Camon 30 5G की कीमत की बात करें तो प्रीमियर वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए कीमत है. लॉन्च के वक्त तीन हजार रुपए डिस्काउंट दिया गया है. इसे आप 36,999 रुपए पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी द्वारा 4,999 रुपए के दूसरे फायदे भी मिल रहे हैं. 8GB RAM के साथ 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है. वहीं, 12 GB और 256 GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है. दोनों ही वेरिएंट पर तीन हजार रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट है.ऐसे में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है.
03:37 PM IST