TATA SKY ने एक से अधिक टीवी कनेक्शन के नए प्लान पेश किए, इतना करना होगा खर्च
TATA SKY: दूरसंचार नियामक ट्राई के हाल में लागू नए नियम के मुताबिक, दूसरा कनेक्शन लेने पर भी कंटेट यानी चैनल के चार्ज में कोई राहत नहीं होगी.
नए नियमों के मुताबिक, मल्टी टीवी कनेक्शन लेने पर नेटवर्क कैपेसिटी फी यानी एनसीएफ नहीं चुकाना होगा. (फोटो - बीजीआर)
नए नियमों के मुताबिक, मल्टी टीवी कनेक्शन लेने पर नेटवर्क कैपेसिटी फी यानी एनसीएफ नहीं चुकाना होगा. (फोटो - बीजीआर)
डीटीएच सेवा प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान लेकर आई है. इसमें एक से अधिक टीवी कनेक्शन यानी मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए कंपनी ने प्लान लॉन्च किया है. दूरसंचार नियामक ट्राई के हाल में लागू नए नियम के मुताबिक, अगर कोई उपभोक्ता मल्टी टीवी कनेक्शन लेता है तो उसे नेटवर्क कैपेसिटी फी यानी एनसीएफ नहीं चुकाना होगा. हालांकि इसी नियम के मुताबिक ग्राहक को कंटेट यानी चैनल के चार्ज में कोई राहत नहीं होगी.
प्लान के लिए इतना होगा चुकाना
टाटा स्काई ने अलग-अलग उपभोक्ताओं के लिए अलग शुल्क लेगा. इसमें आपने अगर पहले कनेक्शन में 100 रुपये प्रतिमाह का प्लान लिया है तो आपको दूसरे कनेक्शन के लिए 150 रुपये प्रतिमाह देना होगा. इसी तरह अगर आपका कनेक्शन 101 रुपये से 200 रुपये का है तो दूसरे कनेक्शन के लिए आपको 200 रुपये देने होंगे.
इसमें मिलेगी राहत
अगर आपका प्राइमरी कनेक्शन 201 रुपये से 300 रुपये का है तो आपको दूसरे कनेक्शन पर 250 रुपये देने होंगे. इसी तरह 301 रुपये से 400 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन की स्थिति में दूसरे कनेक्शन के लिए 300 रुपये, और 401 रुपये से 500 रुपये के प्राइमरी कनेक्शन पर दूसरे कनेक्शन के लिए 400 रुपये देने होंगे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फोटो - ज़ी न्यूज़
अधिक के प्लान पर मामूली राहत
अगर किसी उपभोक्ता का पहला या प्राइमरी कनेक्शन प्लान 501 रुपये से 625 रुपये है तो दूसरे कनेक्शन के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे. बीजीआर की खबर के मुताबिक, अगर प्राइमरी कनेक्शन प्लान 626 रुपये से 750 रुपये है तो दूसरे कनेक्शन के लिए 600 रुपये खर्च करने होंगे और 751 रुपये वाला प्राइमरी कनेक्शन है तो दूसरे कनेक्शन के लिए 700 रुपये खर्च होंगे.
01:29 PM IST