Smartphone Zomby: खतरे में स्मार्टफोन यूजर्स? बंगलुरु में सड़कों पर लगा 'जॉम्बी' से सावधान वाला साइनबोर्ड, आखिर माजरा क्या है?
Smartphone Zomby Signboard: बेंगलुरू में 'स्मार्टफोन जॉम्बी' नाम का एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहा है. यह पोस्ट कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह पोस्टर बेंगलुरू में कई जगहों पर लगाया है. आइए जानते हैं पूरा माजरा.
Smartphone Zomby Signboard: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना शायद ही कोई काम हो पाए. ऑफिस से लेकर पर्सनल काम तक सभी फोन से पूरे किए जाते हैं. कॉल, मैसेज, डेली अपडेट्स तक सभी आजकल फोन से ज्यादातर मिलते हैं. ऐसे में अगर कोई कह दे कि स्मार्टफोन से आपको खतरा हो सकता है तो शायद आप शॉक्ड हो जाएं. दरअसल बेंगलुरू में 'स्मार्टफोन जॉम्बी' नाम का एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहा है. यह पोस्ट कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह पोस्टर बेंगलुरू में कई जगहों पर लगाया है. इस पोस्ट में आम लोगों में स्मार्टफोन चलाने की लगत के बारे में बताया है. आइए जानते हैं पूरा माजरा.
कई लोगों को फोन की लग चुकी है लत!
दिन-दोपहर-रात....सारा दिन फोन के साथ कैसे निकल जाता है यो तो पता ही नहीं लगता. लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोग रास्ते में चलते हुए, जैसे कि Zebra Crossing के समय भी स्मार्टफोन चलाते हुए जाते हैं. इतना ही नहीं फोन में मूवी, कॉल्स, मैसेज तक देखते रहते हैं. ऐसा करना बहुत गलत है. यह काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है.
X पर लोगों ने शेयर किया पोस्ट
This signboard in BLR singlehandedly attacked our entire generation pic.twitter.com/iN2OsuGBE5
— Prakriti (@prakritea17) January 19, 2024
पोस्टर में जागरूक करने की कोशिश
ऐसे में बेंगलुरू में लगा यह पोस्टर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा है कि फोन की स्क्रीन से ध्यान हटाकर आसपास की चीजों को भी देखना चाहिए.
वायरस पोस्ट में क्या है खास?
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वायरल हो रही इस पोस्ट में दो व्यक्तियों की फोटो नजर आ रही है. इस फोटो में दो लोग रास्ते पर चल रहे हैं, जो आसपास या सामने देखने की बजाय फोन में नजर गढ़ाए बैठे हैं. इनको ही स्मार्टफोन का जॉम्बी कहा गया है. यानी स्मार्टफोन का कीड़ा.
पोस्ट कब आया सामने
X पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पोस्ट 19 जनवरी को किया गया था. इसके बाद इसने लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया. एक यूजर्स ने लिखा कि पूरी की पूरी जनरेशन इसकी चपेट में आती जा रही है. इंटरनेट पर इसको लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.
01:13 PM IST