Smartphone में सबसे ज्यादा किस ऐप पर वक्त बिताते हैं भारतीय? पेमेंट ऐप्स यूज़ करने में महिलाएं फिसड्डी!
स्मार्टफोन पर भारतीय यूजर्स के बिताए गए समय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद केवल 11.3 प्रतिशत भारतीय महिलाएं ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रही हैं.
(Image: Pixabay)
(Image: Pixabay)
भारत में पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन का बाजार और गहरे तक पहुंचा है. अब किसी के पास भी स्मार्टफोन होना कोई बड़ी बात नहीं. कम कीमत पर उपलब्ध स्मार्टफोन्स के चलते अब ये आम बात हो चुके हैं. लेकिन इन्हें यूज़ करने का तरीका जरूर अभी भी आकार ले रहा है. खासकर, महिलाओं के बीच स्मार्टफोन ऐप्स का पेनीट्रेशन उतना ज्यादा नहीं है. स्मार्टफोन पर भारतीय यूजर्स के बिताए गए समय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद केवल 11.3 प्रतिशत भारतीय महिलाएं ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रही हैं. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
महिलाओं के स्मार्टफोन यूज करने का क्या है ट्रेंड?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन स्टार्ट-अप Bobble AI की रिपोर्ट से पता चला है कि मुश्किल से 6.1 प्रतिशत महिलाएं गेमिंग एप्लिकेशन पर सक्रिय हैं. दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में फूड ऐप (23.5 प्रतिशत) का उपयोग करने वाली महिलाओं का ज्यादा अनुपात भी दिखाया गया है. इसके अलावा, मैसेजिंग या ऐसे ही दूसरे कम्यूनिकेशन ऐप (23.3 प्रतिशत) और वीडियो ऐप (21.7 प्रतिशत) के उपयोग में महिलाओं की भागीदारी भी पेमेंट ऐप और गेमिंग की तुलना में अधिक थी.
यह निष्कर्ष सेल (NS:SAIL) फोन के उपयोग के रुझानों और बाजार और विभिन्न प्लेटफार्मों पर उपयोगकर्ताओं की संलग्नता को समझने के लिए Bobble AI की स्टडी पर आधारित है. कंपनी के 85 मिलियन से अधिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन के विशाल आधार को कवर करने वाले फर्स्ट-पार्टी डेटा का इस्तेमाल करके रिसर्च किया गया. रिपोर्ट मोबाइल उपयोग के रुझान और भारतीय उपभोक्ताओं के विकास का विश्लेषण करने के लिए 2022 और 2023 के आंकड़ों पर आधारित है.
2023 में बढ़ा स्मार्टफोन का इस्तेमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन पर बिताया गया कुल समय जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक लगातार बढ़ रहा है. डेटा से पता चलता है कि औसत फोन उपयोग 2022 में महीने के 30 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 46 प्रतिशत हो गया. इसके बाद, डेटा में यह भी पाया गया कि यूजर्स रोज औसतन आधे घंटे से अधिक अपने मोबाइल कीबोर्ड पर बिताते हैं. समग्र डेटा में पाया गया कि यूजर्स ने 2022 की तुलना में 2023 के शुरुआती महीनों में अपने स्मार्टफोन पर 50 प्रतिशत अधिक समय बिताया.
कहां सबसे ज्यादा वक्त खर्च करते हैं लोग?
रिपोर्ट का दावा है कि भारत अपना अधिकांश समय मैसेजिंग ऐप, सोशल मीडिया ऐप और वीडियो ऐप (कुल 76.68 प्रतिशत) पर खर्च करता है, बाकी ऐप्स को कुल टाइम का 23 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मिलता है जो यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर खर्च करते हैं. अन्य ऐप्स में, लाइफस्टाइल ऐप सबसे अधिक आकर्षक बनकर उभरा है, जिसमें यूजर्स इस श्रेणी के ऐप्स पर अपना 9 प्रतिशत से अधिक समय व्यतीत करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन श्रेणियों के अलावा, फाइनेंशियल, गेमिंग, म्यूजिक और एंटरटेनमेंट ऐप में बिताए गए समय के संबंध में 1 प्रतिशत से अधिक की व्यस्तता देखी गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:01 PM IST