Samsung Galaxy S24 Series Price: iPhone को टक्कर देने मैदान में उतरी S24 सीरीज, दमदार 200MP कैमरा और AI ने बढ़ाई ताकत
Samsung Galaxy S24 Series Price: तीनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी ने AI पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं. यूजर्स को फोन में गूगल का Circle To Search, Call Assist, Chat Assist, Notes Assist, Erase Shadows, Erase Reflections जैसे फीचर्स यूज करने को मिलेंगे. जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Series Price: Samsung ने लॉन्च कर दी है Galaxy S24 Series. इस सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल हैं. Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी ने AI पावर्ड फीचर्स जोड़े हैं. यूजर्स को फोन में गूगल का Circle To Search, Call Assist, Chat Assist, Notes Assist, Erase Shadows, Erase Reflections जैसे फीचर्स यूज करने को मिलेंगे. ये सभी फीचर्स आप AI की मदद से इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं सैमसंग S24 सीरीज में 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट (Security Update) मिलेगा. इसके अलावा सीरीज में कैमरा फीचर्स से लेकर प्रोसेसर तक बहुत कुछ खास है. आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Samsung Galaxy S24 Series की कीमत (Samsung Galaxy S24 Price in India)
Samsung Galaxy S24 Price (Starting price of Galaxy S24 Series)
8GB + 256GB - ₹79,999
8GB + 512GB- ₹89,999
Samsung Galaxy S24 Plus Price
12 + 256GB- ₹99,999
12 + 512GB- ₹1,09,999
Samsung Galaxy S24 Ultra Price
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बेस 12GB + 256GB- ₹129,999
12GB + 512GB- ₹139,999
12GB + 1TB- ₹159,999
Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 में 6.2-inch FHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं इसका वजन 167 से 168 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है. प्रोसेसर इसमें Exynox 2400 है. ये IP68 Water Resistance से लैस है. साथ ही इसमें 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसे कंपनी ने 3 वेरिएंट में उतारा है. 8 + 512GB, 8 + 256GB, 8 + 128GB. बैटरी इसमें 4,000mAh दी गई है. कंपनी का दावा ये 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें है 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct Bluetooth v 5.3. इसे कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन- एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक शेड्स में पेश किया है.
Galaxy S24 Plus के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Plus में 6.7-inch QHD+ डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 2600nits है. वहीं इसका वजन 196 से 197 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है. प्रोसेसर इसमें Exynox 2400 है. ये IP68 Water Resistance से लैस है. साथ ही इसमें भी 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसे कंपनी ने 2 वेरिएंट में उतारा है. 12 + 512GB, 12 + 256GB. बैटरी इसमें 4,900mAh दी गई है. कंपनी का दावा ये 30 मिनट में 65% चार्ज हो जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें है 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct Bluetooth v 5.3. S24+ को भी कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन- एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक शेड्स में पेश किया है.
Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-inch QHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz, जो कि Vision Booster के साथ आती है. वहीं इसका वजन 232 से 233 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+200MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है. प्रोसेसर इसमें Snapdragon 8 Gen 3 है. ये IP68 Water Resistance से लैस है. साथ ही इसमें भी 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसे कंपनी ने 3 वेरिएंट में उतारा है. 12 + 1TB, 12 + 512GB और 12 + 256GB. बैटरी इसमें 5,000mAh दी गई है. कंपनी का दावा ये 30 मिनट में 65% चार्ज हो जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें है 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct Bluetooth v 5.3. S24 अल्ट्रा भी 4 कलर ऑप्शन में अवलेबल है- टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो.
Samsung Galaxy S24 Series Availability
फिलहाल कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च किया है. भारत में इसे कब उतारा जाएगा इसकी Samsung ने कोई जानकारी नहीं दी है. इवेंट के दौरान कंपनी ने S24 Series की अमेरिकी कीमत रिवील की है. इससे साफ जाहिर होता है कि इसे इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. लेकिन 31 जनवरी से ग्लोबली ये सीरीज मिलनी शुरू हो जाएंगी. हालांकि फोन Pre-Reserve के लिए उपलब्ध है.
Samsung Galaxy Ring ने मारी एंट्री
Samsung ने इवेंट के आखिरी में Galaxy Ring की भी एक झलक दिखाई. ऐसी संभावना है कि कंपनी इसे भी जल्द मार्केट में उतारेगी.
12:58 PM IST