Samsung Galaxy M34 5G फोन की Launch Date Reveal; 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी से होगा लैस- चेक करें Specifications
Samsung Galaxy M34 5G Smartphone Launch Date: कंपनी ने इससे जुड़े कुछ फीचर्स की डीटेल्स भी शेयर की. जैसी की M34 5G 6,000mAh Battery और 50MP Camera से लैस होगा. इस स्मार्टफोन की खास बात ये होगी कि कंपनी ने इसके कैमरा फीचर्स पर ज्यादा फोकस किया है.
Samsung Galaxy M34 5G Smartphone Launch Date Reveal: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने एक और दमदार स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारने के लिए तैयार है. ये Galaxy M34 5G स्मार्टफोन है, जिसे 7 जुलाई को मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस फोन को ऑफिशियल साइट और अमेजन पर पेज लाइव कर लीक किया था. वहीं कंपनी ने इससे जुड़े कुछ फीचर्स की डीटेल्स भी शेयर की. जैसी की M34 5G 6,000mAh Battery और 50MP Camera से लैस होगा. इस स्मार्टफोन की खास बात ये होगी कि कंपनी ने इसके कैमरा फीचर्स पर ज्यादा फोकस किया है. आइए जानते हैं क्या है फोन की संभावित खासियत.
Samsung Galaxy M34 5G Launch Date
Samsung के इस स्मार्टफोन को कंपनी इंडियन मार्केट में 7 जुलाई को लॉन्च करेगी. इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर शुरू की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमत को रिवील नहीं किया है, यूजर्स को इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा.
Samsung Galaxy M34 5G के संभावित फीचर्स
M34 5G में मिलेगी 6.6 इंच की FHD+ Amoled Display, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. ये MediaTek Dimensity 1080 Processor और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. इसमें 8MP का दूसरा और 5MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है.
M34 5G में होंगे दमदार कैमरा फीचर्स
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि अपने मॉन्स्टर 120 Hz Refresh Rate Super Amoled Display के साथ, Galaxy M34 5G व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा. "विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ, यूजर्स को तेज धूप में भी देखने का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा, जबकि 120 Hz Refresh Rate ब्राउज़ करते समय आसानी से स्क्रॉल करने में सक्षम होगी."
फोन में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
इस फोन में 50MP (OIS) No Shake Camera मिलेगा, जो हाथ कांपने या अनजाने में हिलने से होने वाले ब्लर के बिना हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज और वीडियो को कैप्चर करेगा. कंपनी ने कहा कि Galaxy M34 5G अपने मॉन्स्टर शॉट 2.0 फीचर के साथ फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जो कैमरे के पीछे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) इंजन को पावर देता है और यूजर्स को सिंगल शॉट में चार वीडियो और चार फोटोज कैप्चर करने की परमीशन देता है.
दमदार Battery Backup देगा गेमिंग-बिंज वॉचिंग का मजा
डिवाइस फन मोड को भी स्पोर्ट करेगा, जिसमें 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस दिए जाएंगे, जो मिलेनियल और जनरेशन जेड यूजर्स को अपने स्मार्टफोन कैमरे के माध्यम से खुद को व्यक्त करने की परमीशन देते हैं. इसमें कहा गया है कि Galaxy M34 5G सेगमेंट-लीडिंग 6000mAh बैटरी के साथ आएगा, जो ब्राउजिंग, गेमिंग और बिंज वॉचिंग के लंबे सेंशन को सक्षम करेगा. इसके अलावा, नए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ दो दिन तक चलने की बात कही गई है.
रिपोर्ट: IANS
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:40 PM IST