सरकार की बड़ी चेतावनी: खतरे में हैं Samsung स्मार्टफोन यूजर्स, इन Android वर्जन पर नजर गढ़ाए बैठे हैं हैकर्स
CERT-In ने हाल ही में सैमसंग यूजर्स के लिए एक वार्निंग जारी की है, जिसमें फोन का डेटा चोरी होने की बात कही गई है. यहां जानें किन एंड्रॉयड सिस्टम्स का डेटा आसानी से हैक हो सकता है.
अगर आपके पास भी सैमसंग का फोन है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दरअसल, सैमसंग यूजर्स के लिए CERT-In ने हाई-रिस्क वार्निंग जारी की है. इस चेतावनी में डाटा चोरी होने की बात कहीं गई है. CERT-In के अनुसार, सैमसंग यूजर्स के फोन में मौजूद सेंसिटिव जानकारी को हैकर्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, CERT-In ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के वल्नेरेबिलिटी सेक्शन पर एक नोट जारी किया है. CIVN-2023-0360 नाम की इस रिपोर्ट में एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 के सैमसंग यूजर्स को सावधान होने की सलाह दी गई है.
क्या है वॉर्निंग का मतलब?
दरअसल, CERT-In (कंप्यूटर ऐमरजेंसी रिसॉन्स टीम ऑफ इंडिया), ये एजेंसी भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के अंतर्गत काम करती है. CERT-In डिवाइस की स्टडी के बाद रिपोर्ट जारी करता है. आमतौर पर अगर कोई डिवाइस यूजर्स के लिए खराब या किसी भी तरह से डिवाइस में मौजूद डेटा लीक हो सकता है तो एजेंसी एक वार्निंग इश्यू करती है.
क्या है Samsung के फोन में रिस्क?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
CERT-In की रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग के फोन्स में सिक्योरिटी के लिहाज से कई फीचर्स का गलत इस्तेमाल हो सकता है. आसान भाषा में कहा जाएं तो सैमसंग फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनमें कुछ लूपहोल्स हैं. ये फीचर्स पूरी तरह से सिक्योर नहीं हैं और इनके जरिए आसानी से हैकर्स डेटा चोरी या निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
सामना आए सैमसंग के ये फीचर्स
-
Knox Custom Manager Service & Smart Manager CN component
-
Facepreprocessing Library
-
AR Emoji
-
Knox Guard
-
HDCP in HAL
-
Softsimd
-
Smart Clip
-
Contacts
ऐसे हैक हो सकता है आपका फोन सिस्टम
- डिवाइस सिम पिन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
- AR इमोजी के सैंडबॉक्स डेटा पढ़ा जा सकता है.
- सिस्टम का टाइम बदलने के बाद नॉक्स गार्ड लॉक को बायपास किया जा सकता है.
- हैकर्स मनमानी फाइलों को आसानी से एक्सेस कर सकता है.
- सेंसिटिव फाइलों की चोरी.
05:40 PM IST