₹15,000 से कम कीमत और Android 13 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M14 5G- चेक करें धांसू हैं फीचर्स
Samsung Galaxy M14 5G launched in India: बजट सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला वीवो, शाओमी, रियलमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन के साथ होगा. यहां जानिए इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Samsung Galaxy M14 5G launched in India: Samsung ने इंडियन मार्केट में अपना धांसू परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Galaxy M14 5G है. इसका डिजाइन बाकि स्मार्टफोन के मुकाबले यूनीक हे. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा स्टोरेज इसमें 128GB दी गई है. वहीं बढ़िया डिस्प्ले के साथ फोन में पावरफुल बैटरी मिलेगी. बजट सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला वीवो, शाओमी, रियलमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन के साथ होगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशंस
- LCD डिस्प्ले
- Infinity-V नॉच डिजाइन
- Exynos 1330 प्रोसेसर
- 4GB RAM
- 128GB स्टोरेज
- 50MP
- 13MP सेल्फी कैमरा
- 6000mAh बैटरी
- 25W फास्ट चार्जिंग
- Android 13
Galaxy M14 5G फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट है. इसको Infinity-V नॉच का डिजाइन मिला है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इसमें इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ इस फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Exynos 1330 प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को SD Card की मदद से एक्सटेंड किया जा सकता है.
केसा है कैमरा?
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलता है 13MP का कैमरा.
बैटरी और कनेक्टिविटी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. साथ ही, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है.
कितनी है स्मार्टफोन की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमतें क्रमश: 13,490 रुपये और 14,990 रुपये रखी गई है. इस फोन की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी और ग्राहकों को 1000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:44 PM IST