Infinix Note 30 5G Review: कम दाम में मिलते हैं ये टॉप फीचर्स
Infinix Note 30 5G Review: इस प्राइस सेगमेंट में ऐसा क्या खास है आप सोच रहे होंगे. लेकिन इस फोन में बहुत सारे अच्छे फीचर्स को कंपनी ने एक साथ पैक किया है. पढ़िए इस रिव्यू में फोन से जुड़ी खासियत.
Infinix Note 30 5G Review: Infinix ने आज यानि 14 जून को 5G और Made in India स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. अगर आप कम कीमत में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में उतारा है. तो इस प्राइस सेगमेंट में ऐसा क्या खास है आप सोच रहे होंगे. लेकिन इस फोन में बहुत सारे अच्छे फीचर्स को कंपनी ने एक साथ पैक किया है. इस फोन में जो सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव पार्ट है वो है इसका कैमरा. पढ़िए इस रिव्यू में फोन से जुड़ी खासियत.
सबसे पहले बात करते हैं फोन के लुक एंड फील के बारे में...
फोन काफी लाइट वेट है. लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है. वहीं राइट में Volume Rocker बटन और लॉक बटन दिया गया है. इसके लॉक बटन में ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. नीचे की साइड में स्पिकर ग्रिल, टाइप सी पोर्ट, माइक्रोफोन और हेडफोन्स के लिए 3.5mm का जैक मिलता है. बात करते हैं बैक लुक की. बैक मैट फिनिश के साथ आता है, फिंगरप्रिंट लगने के कोई चांसेस नहीं है. यहां पर Infinix 5G की ब्रांडिंग दी गई है. वहीं टॉप लेफ्ट कॉर्नर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. जो मेन कैमरा है वो 108MP का है, साइड में एक LED फ्लैश लाइट दी गई है. इसका कैमरा बंप जो है थोड़ा उठा हुआ है. अब फ्रंट की बात करें तो फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. डिस्प्ले साइज काफी बड़ा है. खास बात ये है कि इसके टॉप में भी आपको स्पीकर्स मिलते हैं और बॉटम में भी. इसमें साउंड क्वालिटी के लिए JBL के स्पीकर्स जोड़े गए हैं.
हिडन एंड हाइलाइट फीचर्स
तो अब इस फोन से कुछ हाईलाइटेड फीचर्स के बारे में बात करते हैं, तो इस फोन में आपको 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट का साथ आती है. ये Dimensity 6080 5G Processor के साथ आता है, जो कि Android 13 पर बेस्ड है. तो आपको इसके प्रोसेसर से लग ही रहा होगा कि कितना स्मूदली काम करेगा. बेस्ट बात है इस फोन की ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो सुपर नाइट मोड के साथ आता है. और 5000mAh इसमें बैटरी दी गई है. तो ये सब इसके हाइलाइटेड फीचर्स हैं. जो आपको 20000 हजार के प्राइस सेगमेंट में मिल रहे हैं. ये बहुत अच्छे फीचर्स हैं. कंपनी ने कम बजट में इन फीचर्स को फिट कर दिया है.
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काम का है Film फीचर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं और रील्स और वीडियो शूट करते रहते हैं, तो आपके लिए ये वाला फीचर बड़ा हटकर है. इसे यूज करने के लिए आपको कैमरा ओपन करना होगा. जिसमें सबसे पहले Film का ऑप्शन मिलता है.
इस फिल्म के ऑप्शन में जाकर आपको मल्टीपल टेमप्लेट्स के ऑप्शन मिलते हैं. जिस भी फार्मेट में आपको वीडियो शूट करनी है, आप कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.
चोरी या खोने पर फाइंड माय डिवाइस के जरिए ढूंढे फोन
तो इस डिवाइस का जो सबसे अच्छा फीचर मुझे लगा वो है Find My Device. अगर आपका ये फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप आसानी से फाइंड माइ डिवाइस के जरिए इस फोन को ढूंढ़ सकते हैं. जो इसका बेस्ट पार्ट है.
फ्रिक्वेंटली यूज ऐप्स को Sidebar पैनल में करें सेट
इसमें आपको एडिशनल सेटिंग मिलती है. आप अपने फ्रिक्वेंटली यूज में आने वाले ऐप्स को होम स्क्रीन के Sidebar पैनल में सेट कर सकते हैं. सिंपली जब आप इसे ड्रेग करेंगे, तो ये ऑप्शन ओपन हो जाएगा. पर्सनली ये फीचर मुझे काफी अच्छी लगा.
Display की ब्राइटनेस को करें सेट
आप अपने मुताबिक फोन में डिस्प्ले की ब्राइटनेस को भी सेट कर सकते हैं. इसके लिए दो ऑप्शन मिलते है Light Theme और Dark Theme. ये Usually सभी फोन्स में दिए जाते हैं.
बड़े काम का है Accessibility Menu शॉर्टकट
अगर आपको अपनी होम स्क्रीन में वॉल्यूम अप, स्विच ऑफ और लॉक जैसे ऑप्शंस को ऐड करना है, तो उसके लिए आपको Accessibility Menu के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर जब आप Allow करेंगे, तो साइड में एक बटन शो होगा, जिसे टेप करने पर कई फीचर्स मिलेंगे.
WhatsApp Call रिकॉर्डिंग फीचर
Normal calls or Video Call रिकॉर्डिंग का ऑप्शन तो कई फोन्स में मिलता है. लेकिन आप इस Note 30 फोन में वॉट्सऐप की भी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
स्लीप मोड के लिए Taping Wake का करें यूज
अगर आपका फोन चलते-चलते स्लीप मोड में चला जाता है, तो आपको होम स्क्रीन के सेंटर पर डबल क्लिक करके उसे Turn On करना होगा.
DND के समय फ्लाइट मोड पर लगाएं फोन
अगर आप ऑफिस या दोस्तों से आ रही कॉल्स से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसे कुछ टाइम पीरियड के लिए फ्लाइट मोड पर छोड़ सकते हैं. इसके लिए Sleep Standby Optimization के ऑप्शन पर जाना होगा. इसमें एक Automatic का ऑप्शन मिलता है, जहां आप अपनी हेबिट के हिसाब से फ्लाइट मोड पर लगा सकते हैं. या फिर Manual का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिससे की जिस टाइम में आपको डिसर्बेंस नहीं चाहिए, वो टाइम एडजस्ट कर सकें.
और भी इस फोन में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं.
Infinix Note 30 5G: My Verdict
तो ओवरऑल इस फोन का डिजाइन और इसमें शामिल फीचर्स मुझे काफी अट्रेक्टिव लगे. गेमिंग के मामले में भी मुझे ये काफी सही लगा. हीटिंग का इश्यू देखने को नहीं मिला. मेरी सलाह से आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, जो कम कीमत में आपको कई दमदार फीचर्स ऑफर कर रहा है.
06:41 PM IST