CES 2024: हवा में चार्जिंग से लेकर फोन के रंग बदलने तक...ये हैं Infinix की आने वाली 3 बेजोड़ टेक्नोलॉजी
CES 2024 के धमाकेदार इवेंट में Infinix ने 3 टेक्नोलॉजी की पेशकश की है. आने वाले समय में फोन के बैक पैनल को मनचाहे रंगों से बदला जा सकता है.. तो वहीं, बिना किसी केबल के फोन को हवा में चार्ज किया जाएगा. ऐसे ही शानदार टेक के बारे में जानने के लिए ये खबर पढ़ें!
अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपने कई धमाकेदार प्रोडक्टस् लॉन्च किए हैं. इस बीच Infinix ने 3 खास तरह के फोन टेक पेश किए हैं, जिसमें फोन को चार्ज करने की एक खास तकनीक भी शामिल हैं. टेक्नोलॉजी का नाम AirCharge है. दरअसल, बिना चार्जर के यूजर फोन को चार्ज कर सकेंगे और इसके लिए किसी केबल की जरूरत भी नहीं हैं. इसके बजाय फोन को हवा में रखकर चार्ज किया जा सकता है. नई तकनीक में E Ink Prism और Extreme Temp Battery भी शामिल हैं. यहां विस्तार से तीनों टेक्नोलॉजी के बारे में जानें.
क्या है E Ink Prism टेक्नोलॉजी?
E Ink Prism टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस को पसंदीदा रंग में बदल सकते हैं. दरअसल, इस तकनीक से फोन के बैक पैनल का कलर चेंज किया जा सकता है. खास बात ये है कि इस फीचर में पावर की खपत भी नहीं होती. साथ ही बैक पैनल पर टाइम डिस्प्ले के साथ साथ कई फीचर्स को भी रखा जा सकता है.
कैसे काम करेगी Extreme Temp Battery तकनीक
अक्सर बहुत ज्यादा गर्म या ठंडी जगह पर फोन में Lithium ion फ्रिजिंग की परेशानी आती है. Extreme Temp Battery एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. ये तकनीक 40 डिग्री सेल्यियस तक के तापमान पर भी असरदार साबित हो सकती है.
AirCharge हवा में चार्ज करेगा फोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिस्ट में Infinix की धमाकेदार तकनीक भी शामिल है. एयरचार्ज मल्टी कॉयल मैग्नेटिंग रेजोनेंस और एडॉप्टिव एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करती है. इससे यूजर बिना केबल के ही डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. ये टेक्नोलॉजी 7.5W की पावर पेश करती है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले Xiaomi भी इस तरह की तकनीक पेश कर चुकी है. हालांकि, किसी भी डिवाइस में ये टेक देखने को नहीं मिला है.
05:35 PM IST