50MP कैमरा, 33W के फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च हुआ realme narzo 60x 5G, यहां जानिए कीमत से लेकर स्पेक्स सबकुछ
realme narzo 60x 5G launched in India: रियलमी ने आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन narzo 60x 5G लॉन्च कर दिया है.
realme narzo 60x 5G launched in India: realme ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन narzo 60x पेश कर दिया है. realme narzo 60x के साथ, realme ने एक बार फिर स्मार्टफोन डिजाइन की दुनिया में एक साहसिक कदम उठाया है. उन्होंने दो शानदार कलर वेरिएंट पेश किए हैं, जो विभिन्न पर्सनालिटी और लाइफस्टाइल को पूरा करते हैं. स्टेलर ग्रीन उत्साही लोगों के लिए तैयार किया गया है. वहीं नेबुला पर्पल यूजर्स की इनर क्रिएटिविटी को उजागर करने के लिए तैयार किया जाता है.
जो चीज narzo 60x को अलग करती है वह यह है कि यह realme के लाइनअप में पहला ग्रेडिएंट पर्पल फोन है, जो इसे एक सच्चा स्टेटमेंट पीस बनाता है. फोन का डिजाइन केवल एस्थेटिक के बारे में नहीं है, यह स्मार्टफोन डिजाइन की दुनिया में जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने के बारे में है.
realme narzo 60x का प्रोगेसिव डिजाइन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
realme narzo 60x एक इनोवेटिव और प्रोग्रेसिव डिजाइन का प्रतिनिधित्व करता है जो बेहद मॉडर्न है. आप इसमें कलर्स का मिश्रण और कंफर्टेबल ग्रिप वाले एर्गोनोमिक डिज़ाइन देखेंगे. realme ने स्मार्टफोन डिजाइन की फिर से कल्पना की है, और narzo 60x इस विजन का अवतार है. narzo 60x जेनरेशन जेड और जेनरेशन अल्फा कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए बेहतरीन स्थिति में है. ये जनरेशन्स ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश करती है जो उनके पर्सनालिटी को प्रतिबिंबित करे. narzo 60x का डिज़ाइन उनकी भाषा बोलता है, जो इसे ट्रेंडसेटिंग यूथ के लिए एक अनूठा विकल्प बनाता है.
Get ready to be a #Next5GSpeedFrontier with the #realmenarzo60x5G powered by a 33W SUPERVOOC Charge and a 50MP AI Camera💪
— realme narzo India (@realmenarzoIN) September 6, 2023
First Live Sale on 12th September, 12 Noon starting from ₹12,999 with ₹1000* off coupon!@amazonIN
*T&C Applyhttps://t.co/x9HHBflwNi pic.twitter.com/gjfiTXMr24
realme ने बताया कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, गैजेट्स का एस्थेटिक और डिज़ाइन कस्टमर्स की पसंद, सेल्स फीगर्स और इंडस्ट्री इनोवेशन को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे. realme इस लगातार विकसित हो रहे लैंडस्केप में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
वर्क ऑफ आर्ट है realme narzo 60x
realme ने कहा कि narzo 60x सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं है, यह आज की जनरेशन के लिए शानदार डिजाइनों में लिपटी अत्याधुनिक तकनीक है, जो दुनिया में घूमने के लिए टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी पर भरोसा करते हैं. ऐसे युग में जहां स्मार्टफोन हमारे पर्सनालिटीज को बढ़ाता है, realme का narzo 60x इनोवेशन के एक प्रतीक के रूप में खड़ा है. यह सिर्फ एक फोन नहीं है, यह वर्क ऑफ आर्ट है.
realme ने एक ऐसे ब्रांड के रूप में पहचान स्थापित की है जो डिफ्रेंट है यानि लीक से हटकर है. इसने यूनिक और आउट-ऑफ़-द-बॉक्स डिजाइन वाले स्मार्टफोन पेश कर लगातार स्टेटस को चुनौती दी है. उदाहरण के लिए, GT Neo 3T की कल्पना realme डिजाइन स्टूडियो द्वारा की गई थी. realme का फ्लैगशिप realme 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन भी था, जिसका डिजाइन गुच्ची के डिजाइनर रह चुके माटेओ मेनोटो के कोलैबोरेशन से डेवलप किया गया था. इसलिए, ग्रेडिएंट फिनिश से लेकर विशिष्ट टेक्सचर तक realme ने डिजाइन डिपार्टमेंट में हमेशा आगे रहने का प्रयास किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:42 PM IST