इस दिन भारत में दस्तक देगा AI से लैस Realme GT6, जानिए फीचर्स, कीमत समेत हर डीटेल
Realme GT6 Smartphone Launched: रियलमी GT 6 20 जून 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे लॉन्च होगा. इसे AI फ्लैगशिप किलर के नाम से टेक्नोलॉजी से लैस होगा.
Realme GT6 Smartphone Launched: स्मार्टफोन कंपनी Realme का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से लैस स्मार्टफोन Realme GT 6 जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रहा है. स्मार्टफोन निर्माता ने घोषणा की है कि रियलमी GT 6 20 जून, 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. 'AI फ्लैगशिप किलर' के नाम से, यह डिवाइस मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुए रियलमी GT Neo 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है.
Realme GT6 Smartphone Launched: स्मार्टफोन में होगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जनरल 3 चिपसेट प्रोसेसर
लीक्स के मुताबिक रियलमी GT 6 में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जनरल 3 चिपसेट प्रोसेसर होगा, जो ग्राफिक्स-इंटेंसिव कामों के लिए Adreno 735 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. साथ ही ये 5,500mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके पूर्ववर्ती GT 6T की तरह, इस स्मार्टफोन में 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाले 6.78 इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
Realme GT6 Smartphone Launched: ट्रिपल कैमरा होगा सेटअप, सेल्फी के लिए होगा 32 MP फ्रंट कैमरा
स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर के साथ OIS, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा और 50MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा, सेल्फी के लिए इसमें स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल होगा. GT 6 Neo रियलमी UI 5.0 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Realme GT 6 की कीमत या किसी दूसरी डीटेल्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, रियलमी GT 6 Neo की कीमत की बात करें तो चीन में 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग ₹24,200) और 16GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,399 (लगभग ₹27,500) रखी गई थी.
09:40 PM IST