Poco X6 Neo हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये गजब के फीचर्स- कीमत सिर्फ...
Poco X6 Neo launched in India: इस प्राइस रेंज में काफी दमदार फीचर्स मिल जाएंगे. इसमें 6.67 इंच की 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी समेत कई फीचर्स शामिल हैं. जानिए खासियत.
Poco X6 Neo launched in India: Poco ने इंडिया में लॉन्च किया X6 Neo 5G स्मार्टफोन. इस फोन को कंपनी ने कम कीमत में लॉन्च किया है. इस प्राइस रेंज में काफी दमदार फीचर्स मिल जाएंगे. इसमें 6.67 इंच की 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर, 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी समेत कई फीचर्स शामिल हैं. आइए आपको इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
POCO लकी फाइव विनर ऑफर लेकर आया है. फोन की सेल शाम 7 बजे से शुरू हो गई है. ये फोन खरीदने के बाद आपको साथ में डेढ़ लाख वाली हीरो मोटरबाइक महज 1 रुपए में मिल सकती है. इस मोटरबाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपए है. कई लोग इसे खरीदने के बारे में विचार भी कर रहे हैं. आप भी इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. फोन में भी आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
Get ready to rock it with style that fits your pocket!#POCOX6Neo5G #SleekNSxy
— POCO India (@IndiaPOCO) March 13, 2024
First sale on the 18th March,12:00 PM on @Flipkart
Know More👉https://t.co/07W9qvZkIG#POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/94NLAJm3T8
क्या है फोन की कीमत
अगर आप POCO X6 Neo 5G को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके सामने ये दो वेरिएंट्स में अवलेबल हैं. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, जिसकी कीमत है 14,999 रुपए. वहीं, 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 16,999 रुपए. यानी मिडरेंज सेगमेंट में आपको ये फोन काफी अच्छा मिलने वाला है. यह डिवाइस एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और मार्शियन ऑरेंज तीन कलर ऑप्शंस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस डिवाइस को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कुछ बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
POCO X6 Neo 5G के स्पेसिफिकेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 93.30 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 1920Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) शामिल है. कंपनी का दावा है कि स्क्रीन में 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज है. इसका पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है, जो इसे स्क्रैच-रेजिस्टेंट बनाता है.
नया POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो कि 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए डिवाइस की रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है, जो डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करता है. गेमिंग के दौरान थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें ग्रेफाइट शीट्स का भी सपोर्ट दिया गया है. ं
07:47 PM IST