POCO F6 5G की पहली सेल शुरू, ₹4,000 छूट के साथ खरीदने का मौका- जानें कैशबैक और बैंक ऑफर्स
Poco F6 5G First Sale: POCO ने इंडिया में अपने F सीरीज का नया फोन POCO F6 5G लांच किया है. इसकी कीमत 29,900 रुपये से शुरू होगी और इस हैंडसेट में कई सारे ऑफर्स और कैशबैक भी मिलेंगे. ये फोन आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Poco F6 5G First Sale: Poco ने हाल ही में इंडियन मार्केट में F सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, तीन RAM, स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और 2 फिनिश हैं. Poco F6 5G में 1.5K रिजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले, 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देती है. आइए जानते हैं पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स के बारे में.
Poco F6 5G की कीमत और ऑफर्स
भारत में Poco F6 5G की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है. 8GB + 256GB बेस वेरिएंट की कीमत है 29,999 रुपये. 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत है 31,999 रुपए. वहीं 12GB + 512GB की कीमत है 33,999 रुपए. ये फोन ब्लैक और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है. ये हैंडसेट आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Sale में मिल रहे हैं ये ऑफर्स
Flipkart अपने एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 % कैशबैक दे रहा है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. इसमें उन्हें 2000 रुपए तक की छूट मिलेगी, जिसके बाद इसकी कीमत हो जाएगी 25,999 रुपये. 12GB + 256GB को 27,999 रुपये में और 12GB + 512GB को 29,999 में खरीदा जा सकता है. वहीं आप इसे 2,500 रुपये मंथली देकर नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Poco F6 5G स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Poco F6 5G एंड्रॉइड 14- पर बेस्ड हाइपरओएस इंटरफेस पर चलता है. इसमें 6.67-इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) रिजोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 446 ppi पिक्सेल की density है.
इसे तीन मेन एंड्राइड अपडेट और चार साल के security patch पर रिसीव किया गया है. Poco F सीरीज का ये फोन 12GB LPPDDR5x रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm snapdragon 8s Gen 3 SoC पर काम करता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो, इसमें dual rear कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.9-इंच Sony IMX882 सेंसर और 8-MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 20 MP का OV20B फ्रंट कैमरा है, इस फोन में 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है.
Poco F6 5G की कनेक्टिविटी
Poco F6 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस/एजीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ और एक USB टाइप C पोर्ट आते हैं.
बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. ये डस्ट और छींटे से बचाव के लिए IP64-रेटेड है, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और ये फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है.
01:09 PM IST