Oppo Find N3 Flip हो गया लॉन्च, 50MP कैमरा, 4300 mAH बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, चेक करें कीमत
Oppo Find N3 Flip launch: ओप्पो ने अपना लेटेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip लॉन्च कर दिया है. ये भारतीय बाजार में 94,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.
Oppo Find N3 Flip launch: ओप्पो ने अपने फ्लिप फोन का लेटेस्ट वर्जन Oppo Find N3 Flip आज भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है. Oppo Find N3 Flip ने इसे 12 GB+ 256 GB में पेश किया है, जिसकी कीमत भारत में 94,999 रुपये है. Oppo Find N3 Flip यूजर्स के लिए 22 अक्टूबर से शाम 6 बजे से सेल के उपलब्ध होगा.
वर्टिकल कवर स्क्रीन
ओप्पो ने बताया कि OPPO Find N3 Flip का वर्टिकल कवर स्क्रीन एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. ये वर्टिकल कवर स्क्रीन 40 से अधिक ऐप को सपोर्ट करता है, जो आपकी मॉडर्न जरूरतों को पूरा करता है. OPPO Find N3 Flip में यूजर्स को 44W SUPER VOOC TM के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है.
Finally comes the moment we all are waiting for!#OPPOFindN3Flip is available at Rs 94,999, from 22nd Oct.
— OPPO India (@OPPOIndia) October 12, 2023
Rs 12,000 cashback with other affordable schemes and additionally OPPO customers get a Rs 8000 bonus on exchange.
Pre-order now: https://t.co/tfEFAUq3eN#TheBestFlip pic.twitter.com/61Ietw7BN6
कैमरा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Oppo ने पहली Find N3 Flip में कवर स्क्रीन के बगल में एग सर्कल्युर मॉड्यूल के अंदर तीन पॉवरफुल रियर कैमरे दिए हैं. अंधेरे में भी हाई लाइट के लिए 1/1.56-इंच सेंसर के साथ 50MP Sony IMX890 वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा है.
बैटरी परफॉरमेंस
Oppo का दावा है कि OPPO Find N3 Flip में 4300 mAH की शक्तिशाली बैटरी है जो हैवी यूज के बाद भी पूरे दिन चलेगी. OPPO Find N3 Flip में यूजर्स को दो कलर ऑप्शन (स्लीक ब्लैक और क्रीम गोल्ड) मिलता है.
Find N3 Flip के कवर स्क्रीन के लिए, Oppo ने Find N2 Flip का 3.26-इंच वर्टिकल डिस्प्ले ही जारी रखा है, जो रेश्यो में मेन स्क्रीन को प्रतिबिंबित करता है. कंपनी के मुताबिक, उन्होंने एक ही कवर डिस्प्ले पर बने रहने का फैसला इस वजह से किया है क्योंकि 90 फीसदी एंड्रॉइड ऐप्स वर्टिकल मोड में काम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. OPPO Find N3 Flip में गोरिल्ला ग्लास 7 कवर बैक है और इसका साइज सामान्य स्मार्टफोन से आधा ही 85.54 मिमी है. इसका वजन सिर्फ 198 ग्राम है और खुलने पर यह महज 7.79 मिमी पतला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 PM IST