Tech Top 10: Oppo-Samsung जैसी बड़ी कंपनियों ने की इस वीक ये धमाकेदार अनाउंसमेंट्स
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Sat, Oct 14, 2023 12:00 AM IST
Tech Top 10: टेक्नोलॉजी सेक्टर में हर हफ्ते कई बड़े बदलाव होते हैं. इस हफ्ते Oppo ने नया फ्लिप फोन लॉन्च किया तो OnePlus ने अपना पहला फोल्डेबल फोन टीज किया. इसी रेस में सैमसंग, नोकिया संग कई बड़ी कंपनियों ने अपडेट्स और प्रोडक्ट्स जारी किए. यहां देखिए हफ्ते के 10 बड़े टेक अपडेट्स.