OnePlus Nord CE और OnePlus U1S स्मार्ट TV का इंतजार खत्म, लॉन्च आज- यहां देखें Live Streaming
OnePlus Nord CE के साथ आज इवेंट में OnePlus U1S Smart TV को भी पेश किया जाएगा.
OnePlus Summer Launch Event: OnePlus फोन का काफी समय से यूजर्स इंतजार कर रहे थे. इस फोन को भारतीय बाजार में आज लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ-साथ कंपनी OnePlus TV U1S को भी आज दमदार फीचर्स के साथ पेश करेगी. यह फोन OnePlus Nord का अपग्रेडेड वेरिएंट कहा जा रहा है. इन दोनों डिवाइसेस को ई-कॉमर्स साइट Amazon India लिस्ट किया गया है. फोन के कई फीचर्स लिस्टिंग के दौरान रिवील हो गए हैं. तो आइए जानते हैं इस फोन के 64MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,500mAh की बैटरी के अलावा संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में.
OnePlus Nord CE के साथ आज इवेंट में OnePlus U1S Smart TV को भी पेश किया जाएगा. इस Smart TV के बारे में बात करें, तो यह टीनी Dynaudio स्पीकर्स के साथ उपल्बध होगी. पिछले साल बजट रेंज में लॉन्च हुई स्मार्ट टीवी OnePlus TV U1 का यह अपग्रेडेड मॉडल है. स्मार्टफोन और टीवी के OnePlus Summer Launch Event को कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स और YouTube चैनल के जरिए ब्रॉडकास्ट करेगी. यह लॉन्च इवेंट आज शाम 7 बजे (IST) से शुरू होगा.
Set your reminders and alarms for this one ⏰
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 9, 2021
The #OnePlusSummerLaunch Event goes live tomorrow at 7PM ISThttps://t.co/GA0gf43u6D
OnePlus Nord CE 5G, OnePlus TV U1S की संभावित कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन दोनों डिवाइसेस की कीमत हाल ही में लीक हुई हैं. उनके मुताबिक, OnePlus Nord CE 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये हो सकती है. OnePlus TV U1S के 50 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये होने की उम्मीद है. वहीं, 55 इंच वाले टीवी की संभावित कीमत 45,999 रुपये हो सकती है. इस टीवी के सबसे प्रीमियम 65 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 59,999 रुपये रखी जा सकती है. इस Smart TV के साथ वेबकैम (webcam) भी लॉन्च होगा, जिसकी कीमत 5,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
OnePlus Nord CE 5G के फीचर्स
वनप्लस का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 6.43 इंच फुल HD के डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें Full HD+ AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होने की संभावना है. OnePlus Nord CE 5G में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस फोन में 12GB तक की RAM और 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जा सकती है.
OnePlus Nord CE में 4,500mAh की बैटरी और 30T वार्प चार्जिंग फीचर मिलेगा. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा. इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.
OnePlus TV U1S के फीचर्स
वनप्लस टीवी U1S में बेजल लेस डिजाइन देखने को मिलेगा. यह स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज में पेश किया जा सकता है. इसमें 30W का साउंट आउटपुट स्पीकस मिलेगा. साथ ही, यह Android TV 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. OnePlus TV U1S का डिस्प्ले HDR10+, HLG और MEMC जैसे फीचर को सपोर्ट कर सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
05:18 PM IST