Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इस स्मार्टफोन ने मारी बाजी, लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा ये ब्रांड
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान OnePlus सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा. इनमें OnePlus ओपन 5G और फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 11R 5G सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन बनें.
OnePlus ओपन 5G अपनी ओपन सेल के दिन Amazon डॉट इन पर सबसे अधिक बिकने वाला फोल्डेबल फोन बनकर उभरा.
OnePlus ओपन 5G अपनी ओपन सेल के दिन Amazon डॉट इन पर सबसे अधिक बिकने वाला फोल्डेबल फोन बनकर उभरा.
Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान OnePlus सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा. OnePlus ने मंगलवार को कहा कि उसे 'Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-2023' के दौरान बिक्री में उल्लेखनीय सफलता मिली है. वार्षिक ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल, जो अपने रोमांचक सौदों और ऑफर के लिए जाना जाता है, को उपभोक्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें OnePlus स्मार्टफोन की बिक्री में अग्रणी रहा.
OnePlus की बिक्री टॉप पर
हाल ही में लॉन्च किया गया OnePlus ओपन 5G 2023 में 1 लाख रुपये से ज्यादा के अमाउंट में अपनी खुली बिक्री के दिन Amazon डॉट इन पर सबसे अधिक बिकने वाला फोल्डेबल फोन बनकर उभरा (समय अवधि: जनवरी-अक्टूबर 27, 2023). इसके अलावा, फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 11R 5G ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (मूल्य के हिसाब से 6 अक्टूबर-10 नवंबर) के दौरान 30,000 रुपये से अधिक मूल्य खंड में सबसे अधिक बिकने वाला प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनकर उभरा.
Amazon इंडिया पर जोरदार प्रतिक्रिया
फ्लैगशिप डिवाइसों के शानदार प्रदर्शन के अलावा, लोकप्रिय OnePlus नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G को भी अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिली, जो ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (मूल्य के हिसाब से 6 अक्टूबर-10 नवंबर) के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया. OnePlus इंडिया के बिक्री प्रमुख रंजीत सिंह ने कहा, हम ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान Amazon इंडिया पर अपने उत्पादों के लिए उल्लेखनीय प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित हैं. यह उपलब्धि हमारी कम्युनिटी और यूजर्स के हमारे ब्रांड में दिखाए गए भरोसे और वफादारी का प्रमाण है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि OnePlus में, हम इनोवेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने और हमारे यूजर्स के जीवन को बेहतर बनाने वाले असाधारण उत्पाद प्रदान करने के लिए समर्पित हैं. Amazon के साथ हमारा पुराना रिश्ता, हमें इसे हासिल करने में मदद करता रहा है. यह सफलता हमें अपने यूजर्स की अपेक्षाओं से अधिक अद्वितीय तकनीक प्रदान करना जारी रखने के लिए भी प्रेरित करती है.
नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर से कई गुना फायदा
Amazon इंडिया के स्मार्टफोन और टेलीविजन निदेशक रंजीत बाबू ने कहा कि Amazon इंडिया OnePlus के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने के लिए रोमांचित है, एक ऐसा ब्रांड जो लगातार प्रौद्योगिकी प्रदान करता है और ग्राहकों को समझता है. रंजीत बाबू ने कहा, Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान, हमने देखा कि प्रीमियम स्मार्टफोन की प्राथमिकता आसान नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर जैसे किफायती विकल्पों के कारण पिछले वर्ष से 2.5 गुना अधिक अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच गई.
12:07 PM IST