OnePlus लवर्स के लिए बुरी खबर! 1 मई से मिलने बंद हो जाएंगे ये स्मार्टफोन्स
OnePlus sales will stop from May 1: अगर आपको या किसी रिश्तेदार को OnePlus के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना है तो 30 अप्रैल तक यानी आज का ही समय है. (Smartphones will be removed from 2 lakh shops)
OnePlus sales will stop from May 1: OnePlus स्मार्टफोन्स का भारत में कितना क्रेज है ये तो सभी जानते हैं. लेकिन ये फिर भी Apple, Samsung, Xiaomi जैसी दिग्गज कंपनियों से पीछे है. वो क्यों ये हम आपको बाद में बताएंगे. पहले आपको वनप्लस स्मार्टफोन्स से जुड़ी खबर दे देते हैं. अगर आप OnePlus के नए स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. वनप्लस फोन खरीदने के लिए आपके पास कुछ ही समय बचा है. यानी आज-आज आपको भारत में वनप्लस के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे, लेकिन 1 मई से ये मार्केट में अवलेबल नहीं होंगे. (Smartphones will be removed from 2 lakh shops) आइए जानते हैं पूरा मामला.
भारत में नहीं मिलेंगे वनप्लस के प्रोडक्ट्स
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, 1 मई से भारत के अधिकांश ऑफलाइन और रीटेल स्टोर्स पर OnePlus के स्मार्टफोन और कंपनी के दूसरे गैजेट्स मिलने बंद हो जाएंगे. ऐसे में अगर आपको या किसी रिश्तेदार को OnePlus के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना है तो 30 अप्रैल तक यानी आज का ही समय है.
क्यों भारत में मिलने बंद हो जाएंगे OnePlus के प्रोडक्ट्स
दरअसल OnePlus पर इस समय भारत में बिक्री बंद होने की वजह से काफी खतरा है. भारत में प्रोडक्ट्स की सेल को बंद करने का फैसला संघ यानी ORA का है. ORA का कहना है कंपनी ने भारत में बिक्री के लिए जो वादे संघ से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है इसलिए वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
AIMRA ने किया ORA का सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ORA यानी दक्षिण भारतीय खुदरा विक्रेता संगठन है. 1 मई से दक्षिण भारत के ऑफलाइन स्टोर पर वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है. अब ORA के साथ साथ ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने भी अपने रिटेलर्स की तरफ से वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने के संकेत दिए हैं.
बता दें, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन की तरफ से स्मार्टफोन मेकर कंपनी को इसके लिए एक लेटर भी लिखा गया है. करीब 2 लाख रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं ये संगठन. AIMRA की तरफ से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि वह ORA के निर्णय का समर्थन करती है और अगर वनप्लस इस मामले पर जल्द कोई बड़ा फैसला नहीं लेती तो हो सकता है कि पूरे भारत में ही वनप्लस प्लस के समार्टफोन्स बिकना बंद हो जाएं. बता दें, ORA करीब 4300 ऑफलाइन स्टोर्स का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि वहीं AIMRA पूरे भारत में 1,50,000 से अधिक रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करता है.
12:37 PM IST