Nothing CMF Phone 1 की भारत में एंट्री, 50 MP कैमरा समेत ये हैं तगड़े फीचर्स, यहां पर मिलेगा डिस्काउंट
Nothing CMF Phone 1 Launched, Price, Features: स्मार्टफोन कंपनी नथिंग के सब ब्रांड CMF ने नया स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन स्क्रू ड्राइवर से खुल सकेगा और स्टैंड में भी बदल जाएगा. जानिए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
Nothing CMF Phone 1 Launched, Price, Features: Nothing के सब ब्रांड CMF ने नया स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च किया है. साथ ही इसके फीचर्स और कीमत से भी पर्दा उठ गया है. कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया है. ये फोन दो वेरिएंट 6 जीबी और 128 जीबी और 8 GB, 128 GB वेरिएंट में आएगा. 6 जीबी और 128 जीबी की कीमत 15999 रुपए और 8 GB, 128 GB वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए होगी. इसके अलावा CMF ने अपने ईयर बड्स और स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है.
Nothing CMF Phone 1 Launched, Price, Features: स्क्रू ड्राइवर से खुल जाएगा फोन, जानिए फीचर्स
CMF Phone 1 का पहला फोन होगा जो स्क्रू ड्राइवर से खुल भी जाता है और स्टैंड भी बन जाता है. CMF Phone 1 में 6.7- इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले है. ये 2000 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट होगा. वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 5G का इस्तेमाल किया गया है. ये 8 कोर और 2.5 GHz के साथ आता है.
Nothing CMF Phone 1 Launched, Price, Features: स्मार्टफोन में होगा डुअल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा ऑपरेटिंग सिस्टम
CMF Phone 1 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें सोनी का 50 MP प्राइमरी सेंसर कैमरा है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन की 5,000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Nothing का ऑपरेटिंग सिस्टम 2.5, Android 14 पर आधारित है. 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स और 3 साल के लिए सुरक्षा पैच दिया गया है. स्मार्टफोन के स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. आप ये स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, जहां पर एक हजार रुपए का बैंक ऑफर है.
Nothing CMF Earbuds, Smartwatch Launched, Price, Features: 4299 रुपए होगी CMF Buds Pro 2 की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMF के ईयर बड्स और स्मार्टवॉच की बात करें तो CMF BUDS PRO 2 की कीमत 4299 रुपए और WATCH PRO 2 को 4,999 रुपये है. ईयर बड्स और स्मार्टवॉच की सेल 12 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से होगी. WATCH PRO 2 में 305 mAh बैटरी होगी, जो 11 दिनों की बैटरी लाइफ देगी. यह स्मार्टवॉच एश ग्रे, डार्क ग्रे और ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगी. ये IPS68 डस्ट और वाटर रसिस्टेंस भी ऑफर करती है.
07:48 PM IST