Nokia ने भारत में लॉन्च किया मजबूत 5G स्मार्टफोन XR20, पानी में भी नहीं होगा खराब, जानिए सभी फीचर्स
Nokia XR20 Launched: नोकिया ने भारत में अपना प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यूजर्स के लिए यह 20-29 अक्टूबर के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा.
Nokia XR20 की प्री-बुकिंग पर कस्टमर्स को मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स.
Nokia XR20 की प्री-बुकिंग पर कस्टमर्स को मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स.
Nokia XR20 Launched: भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स को आकर्षित करने के लिए HMD Global ने नया नोकिया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया. Nokia का नया स्मार्टफोन XR20 इंडियन मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 सिस्टम-ऑन-चिप, 48MP मुख्य कैमरा, 4,630mAh की बैटरी आदि फीचर्स के साथ आता है.
कंपनी ने बताया कि Nokia XR20 अल्ट्रा ब्लू और ग्रेनाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसे नोकिया के प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Nokia.com पर खरीदा जा सकेगा. इसकी शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है. यूजर्स के लिए यह 20-29 अक्टूबर के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन XR20 30 अक्टूबर से लोगों के बीच बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्री-बुकिंग में मिल रहे हैं ऑफर
कंपनी ने बताया कि, जो कस्टमर्स स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग करते हैं, उन्हें 3,599 रुपये की नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट और एक साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान आदि जैसे मुफ्त उपहारों का लाभ भी मिलेगा.
पानी में खराब नहीं होगा फोन
HMD Global के वाइस प्रेसीडेंट, सनमीत सिंह कोचर ने एक बयान में कहा कि एक प्रीमियम स्मार्टफोन से यूजर्स की उपभोक्ता न केवल एडवांस फीचर होता है, बल्कि डिवाइस की लंबी उम्र भी चाहिए होता है. नोकिया XR020 एक लाइफ-प्रूफ स्मार्टफोन है, जो डेली यूज में पानी से भी खराब नहीं होता है.
कंपनी ने बताया कि ब्रांड न्यू लाइफ-प्रूफ Nokia XR20 स्मार्टफोन मिल्ट्री ग्रेड रेजिलेंस के साथ मंथली सिक्योरिटी अपडेट, तीन साल तक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपग्रेड और फ्यूचर प्रूफ 5G टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है.
स्मार्टफोन के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Nokia XR20 6.67 इंच का 1080p डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 सिस्टम-ऑन-चिप से ऑपरेट होता है. जो कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा स्पेसिफिकेशन
Nokia XR20 में पीछे की तरफ दो कैमरा लगा है, जिसमें 48MP का मुख्य और दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लगा है. इसके आगे की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,630mAh की बैटरी है और यह Android 11 सॉफ्टवेयर चलाता है.
05:38 PM IST