Nokia 6.1 Plus यूजर के लिए अच्छी खबर, स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 10 मिलना शुरू
Nokia 6.1 Plus: यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है.
नोकिया 6.1 प्लस फोन में फ्रंट कैमरा 16मेगापिक्सल (16MP), जबकि रीयर में 16MP + 5MP कैमरा है. (जी बिजनेस)
नोकिया 6.1 प्लस फोन में फ्रंट कैमरा 16मेगापिक्सल (16MP), जबकि रीयर में 16MP + 5MP कैमरा है. (जी बिजनेस)
Nokia 6.1 Plus: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (NOKIA) ने अपने 2018 के नोकिया 6.1 प्लस (Nokia 6.1 Plus) फोन को एंड्रॉयड 10 (Android 10) में अपडेट किया है. हाल ही में कंपनी ने अपने नोकिया 7.1, नोकिया 8.1 और नोकिया 9 प्योरव्यू को भी एंड्रॉयड 10 के लिए अपडेट किया था. स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने सोमवार को ट्वीट किया कि नोकिया 6.1 प्लस यूडर्स, आप तैयार हैं? आपका फोन अब लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 अपडेट पर चल रहा है. अपने स्मार्टफोन के अपग्रेडेड एक्सपीरियंस में टैप करें और आज लेटेस्ट सुविधाओं तक एक्सेस पाएं. क्या आप पहले ही अपग्रेड कर चुके हैं? हमें अपने कमेंट दें.
लेटेस्ट अपडेट दिसंबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ हुई है और इसमें डार्क मोड, जेस्चर नेविगेशन और स्मार्ट रिप्लाई जैसी सुविधाएं दी गई हैं. नोकिया 6.1 प्लस यूजर्स सेटिंग्स के माध्यम से अपडेट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले सेटिंग्स के विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद अबाउट फोन पर क्लिक करके सिस्टम अपडेट और चेक फॉर रेगुलर अपडेट पर क्लिक कर स्मार्टफोन को अपडेट किया जा सकेगा.
Nokia 6.1 Plus users, you ready? Your phone’s are now running on the latest Android 10 update . Tap into your smartphone’s upgraded experience and access the latest features today. Have you already upgraded? Let us know in the comments below!👇https://t.co/KHlUcTyy76 pic.twitter.com/7KC9wSOb2V
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) January 6, 2020
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नोकिया 6.1 प्लस फोन में फ्रंट कैमरा 16मेगापिक्सल (16MP), जबकि रीयर में 16MP + 5MP कैमरा है. फिलहाल यह स्मार्टफोन Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसका डिस्प्ले 5.8 इंच है. कंपनी ने इस फोन को जुलाई 2018 में लॉन्च किया था. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 8999 रुपये है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी है.
06:53 PM IST