बहुत कर ली दूसरों के भरोसे Binge Watching, Netflix ने बंद कर दी Password Sharing
Netflix Expands password sharing Crackdown: फ्रैंड और फैमिली के साथ जो आप नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करते थे. अब वो नहीं कर पाएंगे. नेटफ्लिक्स ने इसे बंद कर दिया है.
Netflix Expands password sharing Crackdown: Netflix एक ऐसा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है जहां आप घंटों Binge Watching कर अपना टाइम पास भी करते हैं और एंटरटेनमेंट जगत से अपडेट भी रहते हैं. लेकिन कुछ यूजर्स के लिए बुरी खबर है. कई साल से चल रहा Password Sharing प्रोसेस अब बंद होने जा रहा है. जी हां फ्रैंड और फैमिली के साथ जो आप नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करते थे. अब वो नहीं कर पाएंगे. नेटफ्लिक्स ने इसे बंद कर दिया है.
कंपनी ने दिया ये मैसेज
स्ट्रीमिंग जायंट ने एक स्टेटमेंट में कहा कि जो लोग एक ही घर में रहते हैं, वो नेटफ्लिक्स यूज कर सकते हैं, चाहें फिर वो घर हो, बाहर हो या फिर छुट्टी पर गए हो. वो लोग नए फीचर्स जैसे कि Transfer Profile, Manage Access और Devices जैसे फायदे उठा सकते हैं. कंपनी ने आगे बताया कि उन्होंने उन कस्टमर्स को मेल किया है जो अपनी फैमिली से बाहर पासवर्ड को मल्टीपल डिवाइस पर शेयर कर रहे हैं.
सीधे शब्दों में कहें, तो नेटफ्लिक्स चाहता है कि उसके एक अकाउंट को इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें न की दोस्त और रिश्तेदार. इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के जरिए करेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि हमने देखा और समझा कि हमारे मेंबर्स के पास कई सारी एंटरटेनमेंट चॉइसेस हैं. इसी वजह से हम ज्यादा से ज्यादा नई फिल्मों और टीवी शोज पर इन्वेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में आपके मर्जी, मन, मूड और भाषा के अनुसार जो लोग भी नेटफ्लिक्स देख रहे हैं, उन्हें इस पर काफी कुछ इंटरेस्टिंग दिखेगा.
100 से ज्यादा देशों में बंद हुई Netflix password sharing
Netflix ने अपनी पासवर्ड शेयरिंग को 100 से ज्यादा देशों में बंद कर दिया है. इनमें United States, Britain, France, Germany, Australia, Singapore, Mexico, और Brazil शामिल है.
कंपनी को हुआ फायदा
इस क्रेकडाउन की वजह से कंपनी के ग्लोबली 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुड़ गए हैं. कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए क्वार्टर में 238 से ज्यादा मिलियन हासिल किए हैं. इन सब्सक्राइबर्स से कंपनी ने ₹1.5 बिलियन कमाई की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:16 PM IST