दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट Laptop, स्क्रीन के आर-पार दिखता है सबकुछ, AI से भी लैस, जानिए और क्या-क्या है
MWC 2024: Lenovo ने इवेंट के दौरान दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप (Lenovo Transparent Display Laptop) लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की स्क्रीन में 55% ट्रांस्पेरेंसी का इस्तेमाल किया गया है. जानिए और क्या-क्या है खास?
MWC 2024: बार्सिलोना में Mobile World Congress 2024 इवेंट चल रहा है. ये साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट होता है. इसमें कई बड़ी टेक कंपनियां अपने नए-नए प्रोडक्ट्स को अनवील-शेकेस और लॉन्च कर सकती हैं. इसी के साथ Lenovo ने इवेंट के दौरान दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप (Lenovo Transparent Display Laptop) लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की स्क्रीन में 55% ट्रांस्पेरेंसी का इस्तेमाल किया गया है. मतलब स्क्रीन से आर-पार सबकुछ देखा जा सकता है. साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) इंटीग्रेट किया गया है.
55% ट्रांसपेरेंसी डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप
इस लैपटॉप की डिस्प्ले फुली ट्रांसपेरेंट है, जो 55% ट्रांसपेरेंसी के साथ आती है. ये लैपटॉप 17.3 इंच के बेडेल लैस डिस्प्ले के साथ आते हैं. इस डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है.
दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप शोकेस
इस लैपटॉप में माइक्रो LED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी Thin है. इसका साइज है 3.98mm. इसमें 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. बेजल्स इसके 17.3 इंच के हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
माइक्रो-LED ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले से लैस
डिस्प्ले साइज- 3.98mm
720 पिक्सल रेजोल्यूशन
3000nits पीक ब्राइटनेस
बेजल्स- 17.3 इंच
Crystal-clear creativity: the Lenovo ThinkBook Transparent Display Concept is the industry’s first laptop with a 17.3-inch Micro-LED transparent display.
— Lenovo (@Lenovo) February 26, 2024
A truly immersive creative experience unlike any other!
Learn more: https://t.co/wMU4JsXGIq | #LenovoMWC #MWC24
लैपटॉप में दिया गया इनबिल्ट AI
सबसे खास बात ये है कि Lenovo ने न सिर्फ ट्रांसपेरेंट फील से सरप्राइज किया बल्कि लैपटॉप को इनबिल्ट Artificial Intelligence से भी लैस रखा है. यही टेक्नोलॉजी है जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देती है. हालांकि ये एक कॉन्सेप्ट मॉडल है. इसे फिलहाल खरीदा नहीं जा सकेगा.
Stylus Pen के साथ कर सकते हैं क्रिएटिविटी
इंट्रस्टिंग बात तो ये है कि इसमें कीबोर्ड पैनल भी ट्रांसपेरेंट रखा है. स्टैंडर्ड कीबोर्ड की तरह आपको इसमें Key Buttons नजर नहीं आएंगे. इस पर Keys को लेजर से प्रोजेक्ट किया जाता है. आप इसे Sketch Pad की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके साथ ये Stylus Pen मिलता है. इस पेन की मदद से क्रिएटिव काम भी किए जा सकते हैं.
Lenovo का कॉन्सेप्ट मॉडल है ये लैपटॉप
ये नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी से लैस दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप है. अब ये कन्सेप्ट हकीकत में कब तक बाजार में आता है ये देखना होगा. इवेंट में कंपनी ने इसी लैपटॉप को ही नहीं. कई लैपटॉप को लॉन्च किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस हैं.
03:37 PM IST