Lenovo Tab Plus Review: दाम कम फिर भी है दम- ₹20,999 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Lenovo Tab Plus Review: लेनोवो ने इंडिया में हाल ही में Tab Plus लॉन्च किया है. इसमें कई खूबियां शामिल हैं. कैमरा, बैटरी बैकअप से लेकर स्पीकर्स तक सबकुछ काफी दमदार है. जानिए क्या है खास.
Lenovo ने इस साल अपने कई इनोवेटिव गैजेट्स और प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारे हैं. बात फिर लैपटॉप की हो या फिर, CPU की...गेमिंग कंसोल की हो या फिर टैबलेट्स की...कंपनी इन दिनों काफी अतरंगी चीजें मार्केट में उतार रही है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Lenovo का बजट टैबलेट Lenovo Tab Plus. इसे हमने 1 महीने तक रिव्यू किया. बड़ा ही यूनीक डिजाइन है. बाहर से कवर पर स्पीकर्स लगे हैं. कई लोग अलग से स्टैंड लगाते हैं, लेकिन आपको इसके अंदर ही स्टैंड मिलता है. Lenovo Tab Plus में ऐसी कई खूबियां हैं, जो आपको इसे यूज करने पर मजबूर कर देंगी. अब अंदर इसके क्या-क्या चीजें हैं? चलिए जानते हैं इसकी पूरी खासियत.
Lenovo इन दिनों काफी अतरंगी चीजें मार्केट में उतार रही है. वो अपने डिजाइन्स ही नहीं...बिल्ड क्वालिटी से लेकर प्रोसेसर, कैमरा और क्रिएटिविटी पर भी काफी फोकस कर रही है. अब आप Lenovo Yoga 9i या Legion Go को ही देख लीजिए. ये एडवांस होने के साथ-साथ काफी यूनीक भी नजर आते हैं.
प्रीमियम लुक एंड फील देता है Lenovo Tab Plus
Lenovo Tab Plus मॉडर्न Android Tablets में से एक है. Tab Plus मैट फिनिश के साथ आता है, जो कि प्रीमियम लुक एंड फील देता है. इसका स्क्रीन साइज है 11.5 इंच. Build Quality भी इसकी काफी तगड़ी है. हाथ में पकड़ने पर न आपको अलग ही फील आएगी. बाकी टैबलेट्स के मुकाबले इस टैबलेट की ग्रिप भी अच्छी है. यानी आप इसे कई घंटे तक होल्ड करके रख सकते हैं. बात करें, डे लाइट में मूवी देखने की, तब भी इसने काफी अच्छा परफॉर्म किया, यानी इसकी Sun legibility Best है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Dolby Atmos ऑप्टीमाइज्ड हैं स्पीकर्स
एक साइड से वजन में ज्यादा है और एक साइड से काफी हल्का. क्योंकि इसमें न अलग से JBL के स्पीकर्स लगाए गए हैं, जो कि Dolby Atmos ऑप्टीमाइज्ड हैं. ऑडियो फ्रंट के मामले में मुझे नहीं लगता Lenovo Tab Plus से कुछ बढ़िया है. इसमें मूवीज, TV Series देखने से लेकर म्यूजिक और पॉडकास्ट भी बड़े आनंद के साथ सुन सकते हैं. Maximum Volume करने पर भी आपकी ऑडियो क्वालिटी वैसी ही रहती है, मुझे कहीं पर भी महसूस नहीं हुआ की इसके स्पीकर फट रहे हैं. क्योंकि इसमें 4 Tweeters हैं, 4 Force-Balanced स्पीकर्स.
In Built है Kick Stand
ये पहला ऐसा टैबलेट है, जिसमें अलग से kick-stand लगाए गए हैं. यानी इसके साथ अलग से स्टैंड लेने या लगाने की झंझट खत्म.
कैमरा क्वालिटी भी है 'दमदार'
टैबलेट्स में हमेशा शिकायत रहती है कि कैमरा अच्छे नहीं है, लेकिन इसके कैमरा भी काफी हद तक अच्छे हैं. Pictures हमने क्लिक की हैं, फ्रंट बैक दोनों से. इसमें 8MP बैक है, जिसमें मिलता है Documents का ऑप्शन. उस पर टैप करें. अब एक डॉक्यूमेंट रखें उसे स्कैन करें. पूरा पेपर Neat and clean Scan होकर सामने आ जाएगा. इसमें 8MP फ्रंट कैमरा है, जो कि इतना खास नहीं है.
पूरा दिन साथ देती है बैटरी
बैटरी के मामले में थोड़ा सा रुला सकता है, लेकिन तब जब आप हाई-एंड गेम्स, बिंज वॉचिंग करें लगातार 3,4 घंटे. ओवरऑल तो टैबलेट की 8600mAh बैटरी है, जो कि काफी अच्छी है. 7 से 8 घंटे तक इसकी बैटरी टिकती है. वहीं 2 घंटे में ये 0 से 100% चार्ज हो जाता है. फिर तो पूरा दिन आप इसका इस्तेमाल कीजिए.
प्रोसेसर कर सकते हैं इस मामले में निराश!
सबसे ज्यादा जरूरी होता है प्रोसेसर, इसके अंदर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर है. इस प्राइस प्वाइंट पर ये काफी अच्छा दिया गया है. Tab Plus में शामिल ये प्रोसेसर आम तौर पर उन स्मार्टफोन्स में मिलता है, जो 15,000 की रेंज में आते हैं. जब हमने इसमें मल्टीटास्किंग की, तो इंटरनेट ब्राउसिंग के साथ-साथ कोई और काम कर पाना थोड़ा मुश्किल था. क्योंकि हैंग होता है. वहीं आप मॉर्डन गेम्स जैसे Asphalt, BGMI थोड़ी ही देर के लिए खेल सकते हैं. उसके बाद इसमें हीटिंग का इश्यू आने लगता है. केवल आप Candy Crush, Clash of Clans जैसे गेम्स खेल सकते हैं.
मेरा फैसला (My Verdict)
इतने सारे फीचर्स एक Tablets में होना यकीन मानिए....खास तो है ये Tablet. इसे आप Lenovo की ऑफिशियल साइट से ₹20,999 में पर्चेज कर सकते हैं.
Lenovo Tab Plus specs:
Display | 11.5-inch 90Hz IPS LCD (1200×2000 pixels) |
OS and update policy | Android 14 (2 OS updates and 4 years of security patches) |
RAM and storage | 8GB RAM + 256GB storage (expandable via microSD card) |
Camera | 8MP front camera and 8MP rear camera |
Audio | 8 JBL Hi-Fi speakers and 3.5mm audio jack |
Battery and charging | 8,600mAh battery with 45W fast charging support |
Colour | Luna Grey |
Thickness | 7.77mm on top and 13.58mm at bottom |
Weight | 650 grams |
Protection | IP52 dust protection, resistant to water splashes |
08:11 PM IST