अब फोल्डेबल फोन भी छूटा पीछे! Tri Foldable का है जमाना...Samsung लॉन्च करेगा ये यूनीक स्मार्टफोन
Samsung Tri Foldable smartphone: ये एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन से बड़ी स्क्रीन टैबलेट में स्विच हो जाएगा. यानि इस फोल्डेबल फोन की OLED स्क्रीन होगी.
Samsung Tri Foldable smartphone: सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) के लिए हमेशा चर्चाओं में रहता है. कंपनी के इस फोन को ग्राहक काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसका लुक, डिजाइन बेहद खूबसूरत है. लेकिन सैमसंग यही नहीं थमा...यूजर्स को अपनी ओर खीचने के लिए कंपनी फोल्डेबल नहीं...Tri Foldable स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन का लुक फोल्डेबल से और भी ज्याजा दमदार होने वाला है. इसके नाम कंपनी Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 रख सकती है.
Tablet लुक में दिखेगा Galaxy X Fold 5
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Yogesh Brar ने जानकारी दी है कि सैमसंग अपना Galaxy S23 FE इस साल लॉन्च नहीं करेगी. ये ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन कुछ अलग ही अंदाज के साथ पेश हो सकता है. ये एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन से बड़ी स्क्रीन टैबलेट में स्विच हो जाएगा. यानि इस फोल्डेबल फोन की OLED स्क्रीन होगी, जिसमें 2 हिंजेस होंगे.
#Samsung will reportedly unveil a new tri-foldable smartphone, alongside its upcoming Galaxy Z Flip 5 and the Galaxy Z Fold 5 devices. pic.twitter.com/AQXv0IlZP5
— IANS (@ians_india) March 28, 2023
इस साल जनवरी के महीने में सैमसंग ने Flex Hybrid (Term) को ट्रेडमार्क कराया था. बता दें, Flex Hybrid एक फोल्ड डिस्प्ले देने वाली कंपनी है, जो फोल्ड होने के साथ-साथ स्लाइड्स डिस्प्ले भी देती है.
ये स्मार्टफोन नहीं होगा लॉन्च!
TRENDING NOW
इसके अलावा, इस महीने की शुरुआत में खबर आई थी Samsung इस साल फैंस की पसंदीदा S-Series को लॉन्च नहीं करेगा. इसका मतलब ये कि Galaxy S23 FE इस साल लॉन्च नहीं होगी. बता दें, कंपनी ने पिछले साल भी Galaxy S22 FE को लॉन्च किया था. इसका मतलब ये कि फैंस के पसंदीदा डिवाइस को कंपनी ने अब तक पेश कर दिया है.
सैमसंग ने इस साल लॉन्च की Galaxy S23 सीरीज
इस साल 1 फरवरी को कंपनी ने अपने लाइव इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश हुए थे.
Galaxy S23 Ultra के फीचर्स
इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है. फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. साथ ही, यह चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB स्टोरेज में आता है.
इसे भी चार कलर ऑप्शन- Phantom Black, Green, Cream और Lavander में खरीद सकते हैं. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. Galaxy S23 Ultra में Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
कितनी है कीमत
Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 799.99 डॉलर यानी 65,368 रुपये है. वहीं, Galaxy S23+ की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर यानी 81,710 रुपये है. Samsung Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत 1199.99 डॉलर यानी लगभग 1,15,000 रुपये है. इसे 17 फरवरी से अमेरिकी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस सीरीज के सभी फोन चार कलर ऑप्शन- Phantom Black, Green, Cream और Lavander में खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST