Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, 1 नहीं...5 फोन पेश कर सकती है कंपनी- जानिए संभावित फीचर्स
Redmi Note 12 Series launch: अब एक बार फिर से कंपनी अपनी नई Redmi note 12 सीरीज के साथ एंट्री मारने जा रही है. यहां जानिए लॉन्च डेट और संभावित स्पेसिफिकेशंस.
Redmi Note 12 Series launch: Xiaomi ने अपनी Redmi Note 12 सीरीज इस साल जनवरी के महीने में भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की है. इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G, Redmi Note 12 Explorer Edition और Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जो लॉन्च हो चुके हैं. ये सीरीज यही तक सीमित नहीं है. अब एक बार फिर से कंपनी अपनी नई Redmi note 12 सीरीज के साथ एंट्री मारने जा रही है. आइए जानते हैं लॉन्च डेट और संभावित स्पेसिफिकेशंस.
Xiaomi ने अपने फैंस को एक बार फिर सरप्राइज किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए नई Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस की है. नई सीरीज को कंपनी 23 मार्च, 2023 को लॉन्च करेगी. इस लॉन्च इवेंट का नाम Xiaomi ने 'Live Vivid' रखा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो कौन-से नए स्मार्टफोन्स पेश करेगी.
Brace yourselves for the #RedmiNote12Series! This launch is going to be so out-of-this-world amazing, you'll need a space shuttle just to catch up!
— Xiaomi (@Xiaomi) March 13, 2023
Join our live updates on March 23rd at 23:00 (GMT+8) and see what we're talking about! #LiveVivid pic.twitter.com/SgsjJUbMJo
Redmi Note 12 (4G Variant)
कंपनी ने जनवरी में अपनी इस सीरीज के 5G वेरिएंट्स को लॉन्च किया था. ऐसी चर्चा है कि इस इवेंट में कंपनी मौजूदा मॉडल्स के 4G वेरिएंट्स को लॉन्च कर सकती है. दरअसल Redmi Note 12 4G बीते कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में इस अपकमिंग फोन की LIVE पिक्चर ऑनलाइन लीक हुई थी. इसके अलावा फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं.
Redmi Note 12 4G के संभावित फीचर्स
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
लीक्स के मुताबिक, Redmi के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67 इंच के Amoled डिस्प्ले के साथ आ सकती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंश फीचर मिलेगा. ये फोन 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है. साथ ही ये Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करेगा.
10:13 AM IST