नए साल पर नया धमाका, भारत में आज लॉन्च हुआ Poco C50, जानें कीमत और फीचर्स
Poco ने लॉन्च किया अपना सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन- Poco C50.
poco c50
poco c50
Poco ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, Poco C50. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने C Series में उतारा है. ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (Octa-Core) Mediatek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी.
Poco C50 की कीमत और उपलब्धता
RAM के हिसाब से Poco C50 के दो मॉडल लॉन्च हुए हैं. एक मॉडल में RAM 2 GB है और एक मॉडल में 3 GB. दोनों ही मॉडल्स में इंटरनल मेमोरी 32 GB है. स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 6499 रुपए है, वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 7299 रुपए रखी गई है. Poco C50 को कंट्री ग्रीन (Country Green) और रॉयल ब्लू (Royal Blue) कलर वैरिएंट में लांच किया गया है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन की सेल होगी. सेल 10 जनवरी 2023 से शुरू होगी. कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी और इन-बॉक्स एक्सेसरीज (In-Box Accessories) पर 6 महीने की वारंटी दे रही है.
Poco C50 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको C50 में 6.52 इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले (Water Drop Notch Display) दिया गया है. इसमें HD + रिज़ॉल्यूशन वाला IPS LCD पैनल और 60Hz की रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) है. डिवाइस एंड्रॉइड 12 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स (Out of The Box) पर बूट होता है. फोन में आगे की तरफ 5MP का सिंगल कैमरा है. इसमें 8MP मुख्य लेंस और एक सहायक सेंसर के साथ पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम (Dual Camera System) है. इसमें सुरक्षा प्रदान करने वाला एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर (Rear Mounted Fingerprint Scanner) भी है. फोन में 10W चार्जिंग स्पीड के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी पैक (Non-removable Battery Pack) है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और GPS दिया गया है. इसके बैंक पर फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:33 PM IST