5000mAh बैटरी, 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ Moto E13 लॉन्च; जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
Moto E13 Smartphone Launched in India: Moto E13 का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था, क्योंकि ये किफायती फोन होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी शानदार है.
Moto E13 Smartphone Launched in India: Moto E13 का यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था, क्योंकि ये किफायती फोन होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी शानदार है. 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले स्मार्टफोन से लैस इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कम कीमत के साथ पेश किया है. इस डिवाइस में 4GB तक RAM दी गई है. खास बात ये है कि आप फोन की स्टोरोज को भी बढ़ा सकते हैं. प्रीमियम डिजाइन वाले इस फोन में HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के लेकर सबकुछ.
Moto E13 की कीमत और उपलब्धता
मोटो ई13 की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Moto E13 के 2GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी है. वहीं 4GB RAM वाला वेरिएंट 7,999 रुपए में आया है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए 15 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा.
Moto E13 के कलर ऑप्शंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोटो ई13 को 3 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा गया है. Aurora Green, Cosmic Black और Creamy White कलर्स में आप इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं.
Moto E13 कैमरा
इस प्रीमियम स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो फोटोग्राफी के इसमें 13MP AI रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Moto E13 डिस्प्ले
Moto e13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन स्लीक, स्टाइलिश और डिजाइन के साथ आता है. ये Android 13 पर बेस्ड Go Edition पर रन करता है.
Moto E13 परफॉर्मेंस और स्टोरेज
इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए UNISOC T606 प्रोसेसप दिया गया है. वहीं स्टोरेज ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में 6GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Moto E13 बैटरी और कनेक्टिविटी
बैटरी की बात करें, तो ये फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है. चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है. यह 8.5mm मोटा है और इसका वजन 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए फोन Dual Band WiFi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स से लैस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:01 PM IST