256GB स्टोरेज, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO 11 5G स्मार्टफोन; जानिए कीमत, ऑफर्स समेत फीचर्स की डीटेल
iQOO 11 5G Smartphone launched in India: iQOO 11 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने कई दमदार ऑफर्स के साथ पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया है. इसकी पहली सेल 12 जनवरी से शुरू हो रही है.
iQOO 11 5G Smartphone launched in India: iQOO ने आज अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 11 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसे कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च किया है. बता दें, iQOO 11 सीरीज को बीते साल दिसंबर के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत दो डिवाइस iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे. हालांकि, भारत में पहले केवल आइकू 11 5जी फोन ही दस्तक देने वाला है.
iQOO 11 5G की कीमत
iQOO 11 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपए है. वहीं 16GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपए है.
iQOO 11 5G First Sale और Offer
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
iQOO 11 5G को ग्राहक 12 जनवरी के दिन दोपहर 12 बजे पहली सेल से खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान ग्राहक फोन को एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस और No-Cost EMI के साथ खरीद सकते हैं. वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को आप HDFC & ICICI बैंक ऑफर के साथ 5,000 रुपए की छूट, प्राइम डिस्काउंट पर 1,000 और एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 में खरीद सकते हैं. इन सभी ऑफर्स को लगाने के बाद आपके स्मार्टफोन की कीमत 50,999 रुपए हो जाती है. इसके अलावा 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर आप HDFC & ICICI बैंक ऑफर के साथ 5,000 रुपए की छूट, प्राइम डिस्काउंट पर 1,000 और एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 में खरीद सकते हैं. इन सभी ऑफर्स को लगाने के बाद आपके स्मार्टफोन की कीमत 55,999 रुपए हो जाती है.
iQOO 11 5G कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Samsung GN5 का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है. इसके साथ 13MP का टेलीफोटो सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Unleash the pro photographer in you with #iQOO11 5G’s 50 MP GN5 Ultra-Sensing Camera. There's also an 8 MP ultra wide-angle camera and a 13 MP 2x portrait camera for close-ups and long shots. Get faster focusing speed and higher colour fidelity, to capture with ease! pic.twitter.com/HC3oxlfDvn
— iQOO India (@IqooInd) January 10, 2023
01:19 PM IST